scriptगरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में उतरे विधायक | Legislators landed in service of poor and needy | Patrika News

गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में उतरे विधायक

locationअनूपपुरPublished: Apr 03, 2020 08:57:33 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अनाज और खाना बांटकर भर रहे लोगों का पेट

Legislators landed in service of poor and needy

गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में उतरे विधायक

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण में पूरा देश लॉकडाउन घोषित है। भगवान के रूप में हमारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाईकर्मी, स्थानीय कर्मचारी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे हैं। लेकिन इस विपदा की घड़ी में सबसे कठिन समय उन गरीब, मजदूर व किसानों का है जो रोजाना अपना पसीना बहाकर अपने बच्चों का पालन करते हैं। गरीबों व जरूरतमंदों को खाना और राशन की समस्या से न जूझना पड़े कोतमा विधायक सुनील सराफ अपने क्षेत्र में लगातार पिछले 1 सप्ताह से राशन और भोजन वितरण के कार्य में लगे हुए हैं। विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था एवं शहरी नगरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज ग्रामीण अंचलों में खुद पहुंचकर लोगों की समस्याओं को भी सुन रहे है और जरूरतमंदों को भोजन व राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। पिछले 5 दिनों से ग्रामीण अंचल आमाघाट, थानगांव, जोशी महुआ, छिरहाघाट, बंधवाटोला, घोचीमुड़ा, कनईटोला में जरूरतमंदों को अपने साथियों के साथ भोजन राशन पहुंचाया। जहां मासूम बालक बालिकाएं, महिलाएं व बुजुर्ग के आंखों में मदद की आशा जगती नजर आ रही है। विधायक ने आश्वस्त किया जबतक आपदा की ऐसी परिस्थितियों बनी रहेगी, क्षेत्र में जनता को समस्याओं से जूझने नहंी दिया जाएगा। शासन और प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रदाय किया जा रहा है, हमारी तरफ से भी जो बन पाएगा नागरिकों के लिए किया जाएगा।
————————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो