scriptदो माह से नहीं मिले मानदेय, नाराज सफाई कर्मचारियों ने दुबारा कार्य से किया बहिष्कार | Manasseh not found for two months, angry cleaners again boycotted work | Patrika News

दो माह से नहीं मिले मानदेय, नाराज सफाई कर्मचारियों ने दुबारा कार्य से किया बहिष्कार

locationअनूपपुरPublished: Jun 09, 2018 08:39:23 pm

Submitted by:

shivmangal singh

दो माह से नहीं मिले मानदेय, नाराज सफाई कर्मचारियों ने दुबारा कार्य से किया बहिष्कार

Manasseh not found for two months, angry cleaners again boycotted work

दो माह से नहीं मिले मानदेय, नाराज सफाई कर्मचारियों ने दुबारा कार्य से किया बहिष्कार

सामूहिक रूप में कार्य छोड़ जताई नाराजगी, बजट की कमी में ***** रहे सफाई कर्मी
अनूपपुर। जिला अस्पताल में कार्यरत लगभग दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने पिछले दो माह से नहीं मिल रहे मानदेय पर अस्पताल सिविल सर्जन सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बुधवार ६ जून के बाद पुन: ८ जून की सुबह जिला अस्पताल परिसर की सफाई कार्य से बहिष्कार कर दिया। यहीं नहीं सभी सफाई कर्मचारियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार करते हुए अस्पताल परिसर में विरोध में बैठ गए। सफाईकर्मियों का कहना था कि इससे पूर्व सीएमएचओ ने कलेक्टर द्वारा फाईल पर साईन कर दिया है तथा एकाध दिनों में सभी कर्मचारियों के खाते में पैसे आ जाएंगे। लेकिन दूसरे दिन भी खातों में पैसे का आवक नहीं हुई है। पैसे के अभाव में घर का राशन और बच्चों की परवरिश में परेशानी हो रही है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मानदेय वैसे भी कलेक्टर दर से कम है। बावजूद हमारी मासिक मानदेय को बजट की कमी में जोड़ हमेें परेशानी में डाल रहे हैं। कुछ सफाईकर्मियों का कहना था कि मानदेय नहीं मिलने के कारण कर्ज में तत्काल परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। विदित हो कि इससे पूर्व सीएमएचओ ने सफाई कर्मचारियों को आश्वास्त करते हुए कल तक मानदेय भुगतान उनके खाते में पहुंच जाने का आश्वासन दिया था। हालांकि इस दौरान खुद सीएमएचओ ने कम मानदेय पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों के विलम्ब से हो रहे भुगतान पर असंतोष जाहिर कर, आगामी माह से समय पर भुगतान करने की बात कही थी। जबकि अन्य माह की भांति अप्रैल माह के मानदेय भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान की शिकायत सिविल सर्जन से की। जहां सिविल सर्जन ने बजट की कमी बात कह अगले माह उपलब्ध कराने की बात कही। लेकिन मई माह में भी उनका मानदेय भुगतान नहीं हो सका। शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए सफाई से बहिष्कार करते हुए वार्डो में झाडू सहित, चादरों की बदली, कचरा सहित अन्य साफ-सफाई का कार्य बंद रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो