scriptसमयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ दिलाने शिक्षक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Memorandum handed over to the collector by unions giving benefit of ti | Patrika News

समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ दिलाने शिक्षक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

locationअनूपपुरPublished: Jun 29, 2019 02:11:40 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

जिला गठन उपरांत आजतक जिला एवं विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत नहीं

Memorandum handed over to the collector by unions giving benefit of ti

समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ दिलाने शिक्षक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। संयुक्त शिक्षक संगठनों के माध्यम से शिक्षकीय समस्याओं के सम्बंध में ३० वर्षीय सेवावधि पूर्ण करने वाले शिक्षकों के समयमान वेतनमान व क्रमोन्नति का लाभ दिलाए जाने की मांग में शुक्रवार २८ जून को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। २ सूत्री ज्ञापन में ज्ञापनदाताओं ने मांग की शिक्षकों के समयमान वेतनमान- ३० वर्ष तथा २४ वर्षीय क्रमोन्नति का लाभ दिलाए जाने पूर्व में पत्र के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। लेकिन आजतक अपने जिले के शिक्षकों को उक्त लाभ प्राप्त नहीं सका है। जिसके बाद पुन: मप्र. शिक्षक संघ / मप्र. शिक्षक कांग्रेस जिला अनूपपुर ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के निराकरण की मांग करती है। ज्ञापन में बताया गया है कि लगभग एक वर्ष से जिला अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी जिन्होंने तीस र्वा की नियमित सेवा पूर्ण कर लिए हैं। उन्हें विभागीय आदेशानुसार २४ वर्षीय दूसरा/ ३० वर्षीय तीसरा समयमान वेतनमान/ क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने सम्बंधी कार्यवाही लम्बित है। जबकि संभाग एवं प्रदेश के अन्य जिलों में उक्त लाभ शिक्षकों को प्रदाय किया जा चुका है। १५ अगस्त २००३ को जिला अनूपपुर के गठन के उपरांत आजतक जिला परामर्शदात्री समिति एवं विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत नहीं की गई है। जबकि संगठन द्वारा इस सम्बंध में पूर्व ज्ञापन के माध्यम से परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत किए जाने की मांग की जा चुकी है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष मप्र. शिक्षक संघ अनिल कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस पुरूषोत्तम पटेल, जिला सचिव मप्र शिक्षक संघ रामकुमार राठौर, जिला सचिव शिक्षक कांग्रेस राजभान मिश्रा, जिला संगठन मंत्री मप्र. शिक्षक संघ नरेन्द्र प्रसाद पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो