script

मतदाता जागरूकता के लिए पुष्पराजगढ़ में मिनी मैराथन, आईजीएनटीयू के छात्रों ने लिया भाग

locationअनूपपुरPublished: Oct 09, 2018 07:58:24 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मतदाता जागरूकता के लिए पुष्पराजगढ़ में मिनी मैराथन, आईजीएनटीयू के छात्रों ने लिया भाग

Minor marathon, students of IGNTU took part for voter awareness in Pus

मतदाता जागरूकता के लिए पुष्पराजगढ़ में मिनी मैराथन, आईजीएनटीयू के छात्रों ने लिया भाग

14 वर्ष की उम्र तक के बालिका संवर्ग मे खेतगांव की महेश्वरी प्रथम
अनूपपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने सहभागिता करते हुए स्थानीय लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक बनाया। चार आयुवर्ग में आयोजित इस मिनी मैराथन के प्रति छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। लगभग छह दर्जन छात्र विश्वविद्यालय की ओर से मैराथन में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर कुलसचिव पी सिलुवैनाथन ने शिक्षकों और छात्रों को मतदान की महत्वता और सभी के मतदान को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्रदान की। उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में स्वयं के मतदान के साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे श्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन संभव हो। मिनी मैराथन के दौरान सभी छात्र एक-दूसरे को पछाडक़र दौड़ में आगे बने रहने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। छात्रों के उत्साहवद्र्धन के लिए बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण भी मिनी मैराथन के उद्घाटन स्थल पर पहुंचे थे।14 वर्ष की उम्र तक के बालिका संवर्ग मे खेतगांव की महेश्वरी प्रथम, पुष्पराजगढ़ की मोनिका द्वितीय, करौदा टोला की संगीता तृतीय स्थान। 14 वर्ष तक की आयु तक के बालक संवर्ग मे लीलाटोला के करन सिंह, खजुरबार के अमित एवं महगवां के दीपांशु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। जबकि14 से 18 वर्ष आयु संवर्ग मे किशोरों मे अमगवंा के मथुरा प्रथम, अनुज धुर्वे द्वितीय, ताली के लालसिंह तृतीय तथा किशोरियों मे रेशमी, अनामिका एवं ओमवती प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग में महिलाओं मे दीनेश्वरी, सुषमा पाटले, समलवती प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष संवर्ग मे महेंद्र कुमार, कमलेश एवं महावीर ने मैराथन मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो