scriptपल्स पोलियो अभियान में 1 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी जिंदगी की दो बूंद | More than 1 lakh children will be born in Pulse Polio campaign, two dr | Patrika News

पल्स पोलियो अभियान में 1 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी जिंदगी की दो बूंद

locationअनूपपुरPublished: Mar 29, 2019 08:09:44 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

991 बूथों पर 7 अप्रैल से तीन दिवसीय पोलियो खुराक पिलाने का चेलगा अभियान

More than 1 lakh children will be born in Pulse Polio campaign, two dr

पल्स पोलियो अभियान में 1 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी जिंदगी की दो बूंद

अनूपपुर। जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला डीपीएमयू सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ डॉ. अभिषेक बछौटिया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पल्स पोलियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने विकासखंडों में ग्राम स्तर तक की कार्ययोजना बनाने एवं 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधक दवा की खुराक शत प्रतिशत पिलाए जाने के संबंध में सुझाव दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में १ लाख १४ हजार ३६ बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रथम दिन 7 अप्रैल को पोलियो बूथ पर तथा 8 एवं 9 अप्रैल को पोलिया दल घर-घर संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएंगे। सीएमएचओ ने संबंधित अधिकारियों से भ्रमण के दौरान अभिभावकों से संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने के लिए प्रेेरित करने तथा अभियान दिवस में मॉनीटरिंग करने की बात कही। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि इसके लिए जिले में कुल 991 बूथ बनाए गए हंै। कार्यशाला में डीपीएम जवाहर विश्वकर्मा, जिला आईईसी सलाहकार मो.साजिद खान, डाटा मैनेजर जयकुमार कहार, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारीगण, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, समस्त बीपीएम, समस्त बीसीएम, समस्त विकासखण्ड बीईई, सेक्टर सुपरवाईजर एवं कोल्ड चैन हेंडलर उपस्थित रहें। पल्स पोलियो अभियान एवं टीकाकरण उन्मुखीकरण तथा कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण भी स्वसहायता भवन में आयोजित की गई। जिसमें जिले की समस्त एएनएम, एमपी डब्ल्यू. एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में योजना तैयार करने तथा ईंटा भट्टा निर्माण स्थल, मलिन बस्ती, क्रेसर प्वाइंट एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के बच्चों के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो