scriptआधे से अधिक सत्र बीता, विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिली साइकिल | Patrika News
अनूपपुर

आधे से अधिक सत्र बीता, विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिली साइकिल

अनूपपुर. विद्यालयों में आधा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है। आधे से ज्यादा कोर्स समाप्त हो चुका है, लेकिन अब तक छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान नहीं की गई है। साइकिल नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं को पैदल ही स्कूल जाना पड़ रहा है।बताया जाता है कि जिले में साइकिल आ […]

अनूपपुरNov 24, 2024 / 12:46 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. विद्यालयों में आधा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है। आधे से ज्यादा कोर्स समाप्त हो चुका है, लेकिन अब तक छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान नहीं की गई है। साइकिल नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं को पैदल ही स्कूल जाना पड़ रहा है।बताया जाता है कि जिले में साइकिल आ चुकी हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक वितरित नहीं की गई हैं। योजना के अंतर्गत नौवीं में अध्ययनरत कुल 3892 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित किया जाना है जिनमें 1913 छात्र एवं 1979 छात्राएं शामिल हैं। अनूपपुर विकासखंड में 309 छात्र एवं 359 छात्राओं को साइकिल मिलनी हैं। इसी तरह जैतहरी विकासखंड में 560 छात्र एवं 571 छात्राएं, कोतमा विकासखंड में 299 छात्र एवं 277 छात्राएं जबकि तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 745 छात्र एवं 772 छात्राओं को साइकिल का वितरण होना है। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद ही विद्यार्थी साइकिल का इंतजार कर रहे हैं। कलेक्टर दे चुके निर्देश बीते दिनों बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को साइकिल वितरण के निर्देश दिए थे। उन्होंने सूची बनाते हुए वितरण के संबंध में निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिए थे। ज्ञात हो कि प्रदेश के कई जिलों में साइकिल वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन अनूपपुर में अभी तक एक भी विद्यार्थी को साइकिल वितरित नहीं की गई है। तैयार नहीं साइकिल जिला शिक्षा अधिकारी टी आर आर्मो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस सप्लायर को विभाग ने जिम्मेदारी दी है उसकी वजह से लेट लतीफी हो रही है। सप्लायर ने कई दिनों पूर्व सभी विकासखंड कार्यालय में साइकिल डंप कर दिया है लेकिन अभी तक यह साइकिल वितरण के लिए तैयार नहीं हंै इन्हें सप्लायर तैयार करने के बाद बी ईओ कार्यालय को सुपुर्द करेगा । आने-जाने में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाती है जिनके घर विद्यालय से 2 किलोमीटर या फिर इससे अधिक दूरी पर स्थित हैं। साइकिल नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय तक पैदल ही आना-जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। शासन की योजना अधिकारियों और सप्लायर की लेट लतीफी का शिकार हो जाने से जिले में अध्यनरत छात्र-छात्राएं परेशान हैं। अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सप्लायर को साइकिल तैयार कर वितरण के लिए कहा गया है, अभी ब्लॉक ऑफिस में साइकिल रखी हैं जिन्हें तैयार करना बाकी है। -टीआर आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Anuppur / आधे से अधिक सत्र बीता, विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिली साइकिल

ट्रेंडिंग वीडियो