अनूपपुर

mp election 2018 : विकास के मुद्दों पर भाजपा प्रत्याशी ने खींचा हाथ, अन्य पार्टियों ने शपथ पर दे दी सहमति

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर युवाओं ने प्रत्याशियों का जमाया था मंच

अनूपपुरNov 24, 2018 / 05:38 pm

shubham singh

mp election BJP candidate hand over development issues

अनूपपुर। जिले का कोतमा
विधानसभा क्षेत्र युवा और शिक्षित
मतदाताओं का क्षेत्र माना जाता है।
कोतमा मुख्य नगरीय क्षेत्र सहित
बिजुरी और कॉलरी एरिया के कारण
विधानसभा ग्रामीण कम शहरी क्षेत्र
अधिक महसूस होता है। लेकिन
राजनीतिक उपेक्षाओं के कारण
विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य
और रोजगार के हालात बिगड़े हुए
है।
जिसमें इस चुनाव में नगर के
युवाओं ने 21 नव्बर को चुनाव में
उतरने वाले प्रत्याशियों की परख में
मतदान से पूर्व वचनपत्र के रूप में
पांच बिन्दूओं पर युवा मंच
आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस,
भाजपा, सपाक्स, राष्ट्रीय अपना दल,
कम्यूनिष्ट पार्टी सहित निर्दलीय
प्रत्याशी ने भी मंच साझा किया। युवा
शक्ति संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक
प्रत्याशी को एक शपथ पत्र के
माध्यम से कोतमा विधानसभा क्षेत्र
की स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी
जैसे मुद्दों पर मुख्य पांच बिंदुओं में
बात रखी गई थी।
जिसके चौथे और पांचवे
कालम में प्रत्याशी द्वारा विधानसभा
क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाने
की शपथ रखी गयी थी कि वह
चुनाव जीतने के छह माह बाद
विधानसभा अंतर्गत कोतमा एवं
बिजुरी में स्वास्थ सुविधा मुहैया
कराएगा एवं रोजगार व शिक्षा पर भी
काम करेगा। अन्यथा विधानसभा
क्षेत्र की जनता किसी तरह की
वैधानिक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र
होगी। जिसमें शपथ पत्र पढ़ते ही
भाजपा प्रत्याशी मंच छोड़ चले गए।
जबकि अन्य दलों के प्रत्याशी ने
शपथ पत्र का वाचन कर सहर्ष
हस्ताक्षर किए। लेकिन भाजपा
प्रत्याशी ने शपथ पर हस्ताक्षर से
इंकार कर दिया। युवाओं का कहना
था कि जब विकास की बात करने
वाला प्रत्याशी लिखित आश्वासनों
से इंकार कर सकता है तो कल पद
पाने पर मुकड़ भी सकता है।
भाजपा प्रत्याशी क्षेत्र की जनता
की सेवा नहीं करना चाहते। उन्हें
समस्याओं से कोई मतलब नहीं।
जबकि भाजपा प्रत्याशी वर्ष 2008
में खुद कोतमा विधानसभा क्षेत्र के
विधायक रह चुके हैं। बावजूद क्षेत्र
का विकास नहीं हुआ। जबकि वर्ष
1998 से 2013 तक भाजपा की ही
सड्डाा कोतमा विधानसभा पर
काबिज रही है। युवा शक्ति मंच के
युवाओं का कहना था कि पूर्व
विधायक दिलीप जायसवाल दूसरी
पारी खेलने के लिए मैदान पर है
कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता
भाजपा प्रत्याशी से जानना चाहती है
कि पिछले 5 वर्ष के कार्य काल में
कौन सा ऐसा कार्य किया है और
कहां किया। मंच लगाकर जन संवाद करना
चाहिए और बताना भी चाहिए कि
आपने क्या विकास किया है तभी
जनता का विश्वास बना रहेगा।

 

Home / Anuppur / mp election 2018 : विकास के मुद्दों पर भाजपा प्रत्याशी ने खींचा हाथ, अन्य पार्टियों ने शपथ पर दे दी सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.