गर्मी की तैयारी से बेखबर नगरपालिका, लाखों की आरओ मशीन खराब
जल स्रोत की व्यवस्था नहीं होने से नगरवासियों को नहीं मिल पा रहा लाभ
अनूपपुर
Published: February 17, 2022 10:01:24 pm
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों में आरओ मशीन लगाया गया है। जिनमें से ज्यादातर स्थानों पर पेयजल स्रोत की व्यवस्था नहीं होने से लगाया गया आरओ मशीन लम्बे समय से धूल फांक रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय जनों का इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जबकि एकाध माह के बाद गर्मी का सीजन आरंभ हो जाएगा, जहां पानी की समस्या से प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में जूझने वाले नगरवासियों को इस वर्ष भी जूझना पड़़ेगा। बताया जाता है कि नगर पालिका द्वारा पिछले 2 वर्ष पूर्व माइनस कॉलोनी तिराहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के समीप, सामुदायिक भवन सब्जी मंडी के बाहर, भवनिहा टोला में लाखों रुपए की राशि खर्च करते हुए आरओ मशीन लगाया गया था, जिसमें लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से लगाए गए मशीन अब शोपीस बनकर रह गए हैं। जबकि पूर्व में नगरपालिका ने मशीनों को लगाने के साथ जल्द ही जलापूर्ति बहाल के आश्वासन दिए थे।
बॉक्स: पानी की व्यवस्था नहीं और लगा दिए मशीन
भवनिहा टोला में नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए की लागत से लगाया गया आरओ मशीन अब तक स्थानीय लोगों के लिए अनुपयोगी बना हुआ है। जिसका कारण यह है कि यहां पर अभी तक पेयजल स्रोत की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे कि पानी को मशीन के द्वारा स्वच्छ कर लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। इसी तरह सामुदायिक भवन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित आर ओ मशीन भी अनुपयोगी बने हुए हैं।
----------------------------------------------------------

गर्मी की तैयारी से बेखबर नगरपालिका, लाखों की आरओ मशीन खराब
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
