नर्मदा महोत्सव: साधु संतों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से महोत्सव के आयोजन पर कलेक्टर ने किया विचार-विमर्श
महाआरती, कन्या पूजन का आयोजन मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर तो 108 कुंडीय हवन रामघाट पर

अनूपपुर। आगामी फरवरी माह में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों में कलेक्टर ने साधु संतों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें शुक्रवार 19 फऱवरी को अमरकंटक में अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन पर विचार विमर्श किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन 18 से 20 फऱवरी के मध्य किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाआरती, कन्या पूजन का आयोजन मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में किया जाएगा। मां नर्मदा के जीवन माहात्म्य पर आधारित लेजऱ शो का आयोजन स्थल पुरातत्व मंदिर परिसर से किए जाने का प्रस्ताव सामने आया। इसके साथ ही 108 कुंडीय हवन का आयोजन रामघाट के समीप किया जाएगा। महोत्सव के दौरान तीनों दिवस प्रकृति प्रेमियों के लिए ट्रेकिंग एवं योगा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। योगा गतिविधि का आयोजन मृत्युंजय आश्रम में किया जाएगा। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की सहभागिता में भी सभी उपस्थितों द्वारा सहमति जताई गई। इस दौरान मंदिर परिसर एवं अमरकंटक क्षेत्र की साफ़ -सफाई, स्वच्छता बनाए रखने स्थानीय पर्यटकों के भ्रमण के दौरान आवास व्यवस्था, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा उपायों की व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में साधु संतों, जनप्रतिनिधियों एवं औद्योगिक संस्थानो के प्रतिनिधियों के सुझावों को महोत्सव के आयोजन में शामिल किया गया। महोत्सव के दौरान मां नर्मदा मंदिर ट्रस्ट की आय में वृद्धि के लिए भी नवाचार किए जाने पर राय रखी गई
बॉक्स: कलेक्टर ने महोत्सव के लिए दिया 51 हज़ार की राशि
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मां नर्मदा जयंती महोत्सव के सफल आयोजन के लिए 51 हज़ार की सहयोग राशि प्रदान की है। कलेक्टर द्वारा सहयोग राशि एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी को प्रदान की गई।
----------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज