रेल सेवाएं बहाल कराने अधिकारियों व समिति के बीच वार्ता विफल, अब रेल रोको आंदोलन की तैयारी
संघर्ष समिति ने कहा- प्रारंभ हो ट्रेन तो स्थगित कर देंगे आंदोलन, रेल प्रबंधन ने कहा हमारे हाथ में नहीं
अनूपपुर
Updated: April 30, 2022 11:35:31 am
अनूपपुर। स्थानीय रेल संघर्ष समिति बिजुरी द्वारा ३० अप्रैल से प्रस्तावित किए जा रहे रेल रोको आंदोलन से पूर्व २९ अप्रैल को संघर्ष समिति, रेल परिचालन प्रबंधन और पुलिस की आयोजित संयुक्त बैठक बेनतीजा साबित हुई। यहां रेल संघर्ष समिति और रेल परिचालन प्रबंधन अधिकारियों के बीच हुई घंटो की वार्ता में रेल अधिकारियों ने रेल संघर्ष समिति की मांगों को पूरा करने में असमर्थता जताई। जिसके बाद संयुक्त रूप में आयोजित बैठक बिना किसी निष्कर्ष और आश्वासन पर समाप्त हो गई। वहीं रेल संघर्ष समिति ने अपने पूर्व प्रस्तावित ३० अप्रैल से रेल रोको आंदोलन को आरंभ करने की स्पष्ट चेतावनी देते हुए आंदोलन आरंभ करने की बात कही। बताया जाता है कि शुक्रवार को बिजुरी नगर पालिका सभागार परिसर में रेलवे संघर्ष समिति के साथ रेलवे अधिकारियों एवं पुलिस तथा प्रशासनिक हमले के द्वारा बैठक करते हुए शनिवार को होने वाले रेल रोको आंदोलन को स्थगित करने की मांग की गई। बैठक में रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने एक सुर में अंबिकापुर-अनूपपुर-कटनी-चिरमिरी रेलखंड में पूर्व में संचालित सभी यात्री ट्रेनों को पूर्व की भांति संचालित किए जाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा गया कि ट्रेनों का संचालन कल से प्रारंभ कर दें तो प्रस्तावित आंदोलन आज से ही स्थगित कर दिया जाएगा। विदित हो कि कोरोना महामारी के दौरान दपूमरे के चिरमिरी-अनूपपुर और अनूपपुर- अम्बिकापुर रेलखंड पर सवारी गाडिय़ों का परिचालन अब तक बंद है। इससे यात्रियों सहित कॉलेजी छात्र-छात्राओं व व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कई बार ज्ञापन सौंपने और आंदोलन की चेतावनी भी दी जा चुकी है। बावजूद रेलवे द्वारा अब तक ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया है।
बॉक्स: रेलवे अधिकारियों ने खड़े किए हाथ- कहां हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं
मौके पर पुलिस अधीक्षक के मध्यस्थता पर आयोजित की गई बैठक में पहुंचे हुए रेलवे अधिकारियों के द्वारा रेलवे संघर्ष समिति की इस मांग पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों के संचालन संबंधी निर्णय उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं होने की बात कहते हुए रेल संघर्ष समिति के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया। रेलवे अधिकारियों से पुलिस बल एवं स्थानीय प्रशासन ने भी रेल संघर्ष समिति के सदस्यों की मांग को पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही रेलवे संघर्ष समिति ने यह भी कहा कि इस आंदोलन को यदि बलपूर्वक समाप्त करने का प्रयास किया गया तो आंदोलन और बढ़ सकता है। जिसकी जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की होगी। बैठक में तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान, एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल, नायब तहसीलदार आरके सिंह, थाना प्रभारी बिजुरी राकेश उइके, रेल संघर्ष समिति के सभी सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा सहित रेलवे अधिकारी शामिल रहे ।
-----------------------------------------------------------------

रेल सेवाएं बहाल कराने अधिकारियों व समिति के बीच वार्ता विफल, अब रेल रोको आंदोलन की तैयारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
