scriptनवदम्पति ने पौधा लगाकर गृहस्थ जीवन की शुरूआत | New couple started the family life by planting | Patrika News
अनूपपुर

नवदम्पति ने पौधा लगाकर गृहस्थ जीवन की शुरूआत

वनविभाग की पहल

अनूपपुरApr 23, 2018 / 05:20 pm

shivmangal singh

New couple started the family life by planting
अनूपपुर . विश्व प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। पर्यावारण को बचाने के लिए गहन मंथन किए जा रहे हैं। पर्यावरण के दूषित होने के कारण ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्या बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए वनविभाग के पदाधिकारियों ने शादी के इस सीजन में नई पहल शुरू की है। जिले में आयोजित होने वाले शादी-विवाह कार्यक्रम के दौरान अब वनविभाग के पदाधिकारी कर्मचारी नए जीवन की शुरूआत करने वाले दम्पत्ति को एक पौधा सौंप उसके सरंक्षण का संकल्प दिला रहे हैं। जैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मझगवां के बनगवां टोला में जीवन सिंह की पुत्री इन्द्रवती का विवाह ग्राम पसला गणेश सिंह के पुत्र कोमल सिंह के साथ 19 अप्रैल को आयोजित हुआ, जहां उपस्थित रमेश पटेल, वनपाल शशिधर अग्रवाल, सर्प प्रहरी व वन्यजीव प्रेमी रमेश कुमार मार्को, ओमदत्त सिंह ओर्के, राजू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सपरिवार पहुंचकर नव वर वधु को उपहार स्वरूप आम के पौधे दिए। नवयुगल दम्पत्ति ने फलदार पौधें का उपहार लेने के बाद पौधों का आजीवन पालन पोषण करने का एवं पौधे सेे पेड़ बनने तक उसकी सेवा करने का संकल्प लिया। वहीं वनकर्मियों ने अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने ऐसे कदम को बढ़ावा देने की अपील की।
——————
सघन पौधारोपण से बनाएं पर्यावरण का सुरक्षा कवच
विश्व पृथ्वी दिवस पर आईजीएनटीयू में कार्यक्रम आयोजित
अनूपपुर . विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण को बचाने और बढ़ते तापमान की रोकथाम के लिए सघन पौधारोपण अभियान चलाने का आह्वान किया। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय के निर्देशन में शिक्षा संकाय की डीन प्रो. संध्या गिहर, पर्यावरण विभागाध्यक्ष डॉ. तरूण कुमार ठाकुर, डॉ. एमटीवी नागाराजू, डॉ. हरिहरन, डॉ. मारिया जोसेफिन और डॉ. देवी प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रो. श्रोत्रिय ने स्वच्छता और हरी-भरी पृथ्वी की उपयोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता में प्रारंभ से ही प्रकृति को सर्वोपरि मानते हुए इसका विशिष्ट स्थान बताया गया है। अब आवश्यकता इन्हीं सिद्धांतों को पुन: अपनाने की है। प्रो. गिहर ने प्रत्येक नागरिक के पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व को बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

Home / Anuppur / नवदम्पति ने पौधा लगाकर गृहस्थ जीवन की शुरूआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो