यहां मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने नई तैयारी, इन नगरों में खोली जाएगी क्लीनिक
चार नगरीय निकायों में खोले जाएंगे मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक
अनूपपुर
Published: May 10, 2022 11:16:02 am
अनूपपुर। जिले के चार नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किया जाएगा। जिससे लोगों को नगरीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। शासन ने जिले के चार नगरीय निकायों में इसकी स्थापना करने के लिए चिह्नित किए जाने के साथ ही भूमि एवं भवन की व्यवस्था के लिए संबंधित नगरीय निकायों को पत्राचार करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाएं बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय संजीवनी क्लीनिक के तहत नगर पालिका परिषद बिजुरी, कोतमा , पसान और राजनगर क्षेत्र को शामिल किया है, जहां ये क्लीनिक खोले जाएंगे। जिससे इन नगरीय निकायों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
बॉक्स: लाखों की आबादी को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत इन नगरीय निकायों की लाखों आबादी को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अब बेहतर विकल्प मिल सकेगा। इसके अंतर्गत तक नगर पालिका परिषद बिजुरी की 32682, कोतमा की 29704, पसान की 28447 और राजनगर की 20873 की आबादी को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। राज्रनगर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण लंबे समय से इसकी मांग भी की जा रही थी। इसके अलावा इन नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, लेकिन आबादी के अनुसार यहां संचालित स्वास्थ्य केन्द्र और उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।
बॉक्स: भवन निर्माण होने तक अस्थायी रूप से होगा संचालन
सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि विभाग जिले की चारों चिन्हित नगरपालिका क्षेत्रों में संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किए जाने के लिए फिलहाल अस्थायी भवन की तलाश कर रही है। जब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थायी व्यवस्था के रूप में वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में भवनों की जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी भेजी जा चुकी है।
बॉक्स: भवन निर्माण के लिए दिया जाएगा 25 लाख का बजट
वर्तमान में नपा क्षेत्रों में रिक्त शासकीय भवन में इसका संचालन किया जाएगा। लेकिन स्थायी रूप से क्लीनिक भवन निर्माण के लिए शासन से 25 लाख रुपए संबंधित नगरीय निकाय को आवंटित किए जाएंगे। जिसके लिए रिक्त शासकीय भूमि की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से अनुमोदन के बादत कलेक्टर को भेजते हुए भूमि को आवंटित किया जाएगा।
वर्सन:
नगरपालिका पसान और कोतमा में स्थान चयनित हो चुके हैं, दो अन्य स्थान बिजुरी और राजनगर के लिए जगह चयन किया जाना है। सीएमओ की ओर से अनुमोदन होगा। फिलहाल प्रस्तावों के अनुसार क्लीनिक की तैयारी की जा रही है।
डॉ. एससी राय, सीएमएचओ अनूपपुर।
---------------------------------------------

यहां मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने नई तैयारी, इन नगरों में खोली जाएगी क्लीनिक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
