scriptनवीन उपकेन्द्र को नहीं मिल रहा ट्रांसफार्मर, माहभर से ट्रांसफार्मर की बाट जोह रहा तिपान उपकेन्द्र | New sub-center is not getting transformer, Tripan sub-center has been | Patrika News

नवीन उपकेन्द्र को नहीं मिल रहा ट्रांसफार्मर, माहभर से ट्रांसफार्मर की बाट जोह रहा तिपान उपकेन्द्र

locationअनूपपुरPublished: Aug 20, 2019 04:47:10 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

135 केवी क्षमता से ग्रामीण क्षेत्रों को किया जाना था रोशन, बार बार की ट्रिप में शहर व ग्राम में बन रही अघोषित बिजली की कटौती

New sub-center is not getting transformer, Tripan sub-center has been

नवीन उपकेन्द्र को नहीं मिल रहा ट्रांसफार्मर, माहभर से ट्रांसफार्मर की बाट जोह रहा तिपान उपकेन्द्र

अनूपपुर। 28 फरवरी को अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मप्रपूक्षेविवि कम्पनी लिमिटेड अनूपपुर के नवीन 13/11 केवी उपकेंद्र स्थापना के लिए शांति नगर तिपान नदी किनारे भूृमि पूजन किया था। भूमि पूजन के दौरान विधायक ने कहा था कि यह विद्युत सब स्टेशन 3 करोड 35 लाख की लागत से बनाया जाएगा। जिसका भरपूर लाभ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं नगरवासियों को मिलेगा। विद्युत लाईन सीधे चचाई सब स्टेशन से शांति नगर तक फीडर बनाकर लाई जाएगी। इस सब स्टेशन की लागत 3 करोड़ 35 लाख रूपए की है एवं उपकेंद्र की क्षमता 135 केवी है। लेकिन विधायक की इस योजना पर विभाग ने पानी फेर दिया है। तिपान नदी किनारे स्थापित किए गए उपकेन्द्र में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता नहीं हो सकी है। माहभर से उपकेन्द्र ट्रांसफार्मर के लिए बाट जोह रहा है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि उपकेन्द्र के लिए सतना या जबलपुर से १३५ केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को लाया जाना था। लेकिन अबतक दोनों ही स्थानों से किसी भी स्थान से कोई ट्रांसफार्मर नहंी पहुंचे हैं। जबकि उपकेन्द्र में तकनीकि सहित उपकरणीय व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर दी गई है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि इस उपकेन्द्र के चालू होने से अनूपपुर उपकेन्द्र के साथ साथ अनूपपुर नगर को ट्रिप की समस्या से बचाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली फॉल्ट में शहर की भी बिजली गुल हो जाती है। इस उपकेन्द्र से फीडर सेप्रेशन जैसी व्यवस्था बनाते हुए शहर को अलग और ग्रामीण क्षेत्र को अलग बिजली आपूर्ति कराने की व्यवस्था बनाई गई है। बताया जाता है कि इस सबस्टेशन से 33 केवी लाईन की लंबाई में13 किमी एवं 11 केवी लाईन की लंबाई 6 किमी में बिछाई गई है। फिलहाल उपकेन्द्र ट्रांसफार्मर की आस में बेकार पड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो