ग्रामीणों के गंदा पानी पीने पर पत्रिका मेें छापी खबर, कलेक्टर की फटकार पर गांव पहुंचे अधिकारी, लगाया दो हैंडपंप
खबर का असर: बोदा के मांझाटोला और भर्राटोला में पेयजल की हुई व्यवस्था, छिंदीटोला कार्य योजना में शामिल
अनूपपुर
Updated: May 07, 2022 12:55:55 pm
अनूपपुर। जलसंकट की समस्या से जूझ रहे पुष्पराजगढ़ विकासखंड के बोदा और छिंटीटोला गांव के ग्रामीणों के लिए अब विभाग जलापूर्ति में जुट गया है। पत्रिका ने इस सम्बंध में खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान यहां के ग्रामीणों द्वारा उपयोग में ला रहे ठोढी और समरार नाला के पानी पीने को लेकर आकृष्ट कराया था। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीणा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर नाराजगी जताई और सख्त लिहजे में पेयजल संकट न हो ऐसी व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों को निर्देशित किया है। पीएचई कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा ने बताया है कि पुष्पराजगढ़ के पहाडी क्षेत्र के 14 बसाहटों को विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल अतिसंकटग्रस्त बसाहटों के रूप में चिह्नित किया है। जहां पेयजल व्यवस्था के रूप में विभागीय हैंडपम्प एवं डगवेल हैं। लेकिन गर्मी में हैंडपंप कम पानी देने लगते हैं तथा डगवेल भी सूखने लगते हैं। कलेक्टर ने इन बसाहटों की पेयजल व्यवस्था पर निगरानी रखते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत बोदा में पानी की समस्या से मांझाटोला बसाहट व भर्राटोला में विभाग ने इस सप्ताह 2 नलकूप खनित करवाकर हैंडपंप स्थापित किया है। अब यहां पेयजल संकट दूर हो गए हैं। हैंडपंप लगने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा, ताली थाली बजाकर खुशियां मनाई है। डोंगरीटोला प्राथमिक स्कूल के बंद हैंडपंप को सुधारकर चालू कर दिया गया है।
बॉक्स: छिंदीटोला सहित अन्य गांव कार्ययोजना में शामिल
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सुदूर अंचल बसाहट केकरिया, छिंदीटोला, मालरमट्टा, अहिरगवां, गुडाडोंगरी, कातुरदोना, बिलाईखेर, रमनासरकारी-2, चौरादादर, अधियारीटोला और डोंगरिया में नलकूप खनन कर हैंडपंप लगाने के लिए कार्य योजना में शामिल किया गया है। ड्रीलिंग मशीन भेजकर नलकूप खनन कराए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत करनपठार की बसाहट ददराटोला में डगवेल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। हैंडपंप चालू नहीं है। बसाहट से लगभग 100 मीटर की दूरी जल निगम शहडोल की उच्च स्तरीय टंकी बनाई गई है। जल निगम को पत्र लिखकर इस टंकी को भरने के लिए पत्राचार किया है।
बॉक्स: कलेक्टर ने बुलाई बैठक, दिए निर्देश
कलेक्टर ने जिलेभर में गर्मी मे पेयजल की बन रही संकट पर ऐसी अव्यवस्था न बने आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें पीएचई केअधिकारियों और अमले को चौकन्ना रहकर बसाहटों में पेयजल संकट न हो इस दिशा में जल्द कार्रवाई कर पेयजल की उपलब्धता बनाने के निर्देश दिए। साथ ही नागरिकों से पेयजल स्त्रोंतों को लेकर मिल रही वाली शिकायतों का तत्काल करने के भी निर्देश दिए।
---------------------------------------------

ग्रामीणों के गंदा पानी पीने पर पत्रिका मेें छापी खबर, कलेक्टर की फटकार पर गांव पहुंचे अधिकारी, लगाया दो हैंडपंप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
