scriptनामांकन आरम्भ अभ्यर्थी नदारद, शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए पहले दिन नहीं भरा एक भी नामांकन | Nomination debut for candidate, Shahdol did not fill the first day for | Patrika News

नामांकन आरम्भ अभ्यर्थी नदारद, शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए पहले दिन नहीं भरा एक भी नामांकन

locationअनूपपुरPublished: Apr 03, 2019 12:07:05 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

दिनभर जिला निर्वाचन अधिकारी व अमला नामांकन भरने आने वाले अभ्यर्थियों का करते रहे इंतजार

Nomination debut for candidate, Shahdol did not fill the first day for

नामांकन आरम्भ अभ्यर्थी नदारद, शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए पहले दिन नहीं भरा एक भी नामांकन

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र१२ के लिए आगामी २९ अप्रैल को होने वाली चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया आरम्भ हुई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ शहडोल संसदीय क्षेत्रांतर्गत आने वाले चारों जिलों के विधानसभा क्षेत्रानुसार काउंटर बनाए गए थे। लेकिन पहले दिन किसी भी राजनीतिक पार्टियों के साथ स्थानीय दलों ने भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। यहां तक नामांकन पत्र लेने में भी राजनीतिक पार्टियों के अभिकर्ताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरपरिषद पाली से मन्ना सिंह पिता मकौड़ा सिंह ने निर्दलीय के लिए एक फार्म का उठाव किया। लेकिन उसे भरकर न तो चालान पेश किया और ना ही नामांकन दाखिल किए। माना जा रहा है वर्तमान में पंचक लगने के कारण कोई भी अभ्यर्थी इसकी समाप्ति पूर्व नामांकन नहीं दाखिल करेंगे। सम्भावनाएं है कि कांग्रेस द्वारा ५ अप्रैल को नामांकन भरा जाएगा। फिलहाल नामांकन दाखिल करने के प्रथम दिन ही कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर सहित अनूपपुर एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनभर अभ्यर्थियों के आने का इंतजार करते हुए। नामांकन भरने की प्रक्रिया आयोग के निर्देशन में सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक निर्धारित की गई है। लेकिन इस दौरान मंगलवार को बार को अनूपपुर के तीन विधानसभा क्षेत्र सहित शहडोल से दो, उमरिया से दो, तथा कटनी से एक विधानसभा क्षेत्र सहित कुल ८ विधानसभा क्षेत्रों से किसी राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य पार्टियों के अभ्यर्थियों ने न तो फार्म का उठाव किया और ना ही नामांकन दाखिल किए। विदित हो कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल (रविवार 7 अप्रैल को छोडकर) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा 10 अप्रैल तक एवं अभ्यर्थिता नाम वापसी की कार्रवाई 12 अप्रैल तक होगी। नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में एक समय में 5 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, इसमें अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। जबकि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं मध्यप्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अभ्यर्थी के नाम निर्देशन के लिए 1 प्रस्तावक तथा पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे।
बॉक्स: १६४६२३० मतदाता करेंगे 2187 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग
शहडोल संसदीय क्षेत्र १2 में कुल 1646230 मतदाता हैं। इनमें 843476 पुरुष, 802732 महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर में 118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य 10 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 76994 पुरुष, 72391 महिला एवं अन्य 1 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 94291 पुरुष, 93385 महिला मतदाता, विधानसभा क्षेत्र बाँधवगढ़ में 108307 पुरुष, 102608 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र मानपुर में 118926 पुरुष, 111754 महिला मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में 120413 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता हैं। जबकि कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। जयसिंहनगर में 298, जैतपुर में 315, कोतमा में कुल 199, अनूपपुर में 220 मतदान केंद्र, पुष्पराजगढ में 273 मतदान केन्द्र, बांधवगढ़ में 269, मानपुर में 314 एवं बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो