scriptमहाशिवरात्रि पर शिवभक्तों ने लिया शिवालयों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प | On Mahashivratri, the devotees pledged to make pagoda free of plastic | Patrika News

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों ने लिया शिवालयों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प

locationअनूपपुरPublished: Feb 22, 2020 08:40:47 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पूजन सामग्रियों के रखने में भी प्लास्टिक का नहीं करेंगे उपयोग

On Mahashivratri, the devotees pledged to make pagoda free of plastic

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों ने लिया शिवालयों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प

अनूपपुर। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान में पर्यावरण को बचाने जहां स्वच्छता का महासंकल्प लेकर युवाओं, युवतियों, स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों व प्रबुद्धजनों ने अपने आसपास के स्थलों को साफ-सुथरा रखने तथा प्लास्टिक के प्रतिबंध को प्रभावी मनाने संकल्प लिया। वहीं अब शिवालयों व आसपास के धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा और प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने सैकड़ो शिवभक्तों ने संकल्प लिया है। मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में महाशिवरात्रि के अवसर पर सैकड़ो शिवभक्तों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान का समर्थन किया, और संकल्प लिया कि वे अपने शिवालय को स्वच्छ रखेंगे और प्लास्टिक से मुक्त करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा पूजन सामग्रियों को भी प्लास्टिक में उपयोग नहंी करेंगे। अपनी जन्मभूमि को स्वच्छ रखने के लिए साल का ७० घंटे रोजाना लगभग ११ मिनट अवश्य देंगे। इस मौके पर पुष्पराजगढ़ के विधायक ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए शिवालय को स्वच्छ बनाने तथा प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा वैसे भी धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक के उपयोग को शुद्धता की दृष्टि से वर्चित ही रखा गया है। जबकि वास्तविक में प्लास्टिक जहर के सामान है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ जल, मृदा और वायु को दूषित कर रही है। विधायक ने इन पदार्थो से पर्यावरण को होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी। शिवभक्तों से सफाई को हां प्लास्टिक को ना कहा। उन्होंने कहा ७० घंटे का समय आपके गांव और शहर के साथ हमारे शिवालय की सूरत बदल देंगे और इसकी शुरूआत आज महाशिवरात्र से ही आरम्भ करनी होगी। जब मंदिर और आसपास का स्थल साफ होगा धार्मिक आस्था उतनी ही गहरी होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी बनाने भक्तोंं में जागरूकता लानी होगी, ताकि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो सके और यथा सम्भव पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सके। संकल्प कार्यक्रम के दौरान विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, जपं उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पनारिया, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी एवं समस्त पार्षदगण, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, सीएमओ नगरपरिषद अमरकंटक पवन साहू, दुर्गेश अग्रवाल, लक्ष्मीचद्र जैन नगरपरिषद के समस्त कर्मचारी व अधिकारी, पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि व अमरकंटक मेला आए सैकड़ो गांव के ग्रामीण शामिल रहे।
————————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो