scriptकुपोषण पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को लगाई जमकर फटकार | On the malnutrition, the collector reprimanded the Department of Healt | Patrika News

कुपोषण पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को लगाई जमकर फटकार

locationअनूपपुरPublished: May 07, 2019 12:56:16 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

मैदानी अमला को कुपोषण के प्रकरणों पर नजर रखनें दिए निर्देश, विभाग प्रमुख से नियमित एनआरसी केन्द्र के भ्रमण की दी चेतावनी

On the malnutrition, the collector reprimanded the Department of Healt

कुपोषण पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को लगाई जमकर फटकार

अनूपपुर। जिले में कुपोषण के बढ़ते आंकड़ों तथा उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्रों तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग की लापरवाही पर सोमवार को पत्रिका की खबर पर कलेक्टर ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। इस मौके पर अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को एक-दूसरे पर झाडऩे के प्रयास किए, जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों की फटकार लगाते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की चेतावनी दी। इस मौके पर जिले के अंदर संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों (एनआरसी) में शिशुओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए अब तक की गई कार्रवाईयों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद कलेक्टर ने प्रगति में असंतोष जताते हुए कार्यप्रणाली में परिवर्तन के निर्देश देते हुए कहा कुपोषण के अभिशाप को दूर करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने सम्बंधित विभाग प्रमुख व्यक्तिगत रूप से एवं नियमित तौर पर एनआरसी केंद्रों का भ्रमण करने की भी बात कही। पोषण पुनर्वास केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के मानकों का भी अध्ययन करना आवश्यक है। डीपीओ मंजूलता सिंह को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी कुपोषित बच्चा छूटना नहीं चाहिए। महिला एवं बाल विकास का मैदानी अमला कुपोषण के प्रकरणो पर कड़ी नजर रखें। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करें। स्थितियों में सुधार न होने पर अविलंब उन्हें नजदीकी एनआरसी में पंजीकृत भी कराएं। कलेक्टर ने सम्बंधित एसडीएम को अपने क्षेत्राधिकार स्थित एनआरसी केंद्रों में जाकर वहां की जा रही कार्रवाईयों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के मानकों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो