दूसरे दिन भी मजूदरों ने वनविभाग कार्यालय में जमाए रखा डेरा, भुगतान कराने की मांग में डटे
52 हजार से अधिक गड्ढे खोदने के बाद भी दो माह से नहीं भुगतान
अनूपपुर
Published: June 01, 2022 10:53:06 pm
अनूपपुर। अमरकंटक वन परिक्षेत्र में पौधारोपण कार्य में कराए गए गड्ढे के एवज में मजदूरों को दो माह का भुगतान अटका पड़ा है। जिसकी मांग में यहां लगभग ४५ मजदूरों ने वनविभाग पुराना कार्यालय परिसर में डेरा जमा रखा है। इससे पूर्व मजदूरों ने ३१ मई को कलेक्टर कार्यालय में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे थे। जिसमें मजदूरी भुगतान को लेकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें अपर कलेक्टर ने जल्द भुगतान के आश्वासन दिए थे। लेकिन यहां अधिकारी के दिए आश्वासन में दो दिन बीत चुके हैं। बताया जाता है कि ये सभी मजदूर सीधी और उमरिया जिले के हैं। मजदूरों ने बताया कि डिप्टी नाकेदार दयाराम पटेल ने 80/60 सेंटीमीटर के लगभग 18320 एवं 30/30 के लगभग 34413 में गड्ढे खोदवाएं थे। लेकिन इनके भुगतान का लगभग 2 माह से समय बीत गया है। डिप्टी नाकेदार ने काम होने के बाद नगद पैसा भुगतान की बात कही थी। लेकिन अपने बातों से मुकड़ते हुए अब खाता नम्बरों की माग कर रहा हैं। वहीं वनविभाग कार्यालय में ठहरे मजदूरों ने बताया कि मजदूरों की तादाद के अनुसार खाद्यान्न की उपलब्धता नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण कम मात्रा में मिल रहे अनाज से मजदूरों का पेट नहीं भर रहा है। पिछले दो दिनों में मात्र ४५ किलो चावल दिया गया था, जो अब खत्म हो चुका है। विदित हो कि वनविभाग की ओर से पौधारोपण के लिए कराए जाने वाले गड्ढों की खुदाई में यह समस्या प्रतिवर्ष सामने आती है। जिसमें मजदूरों के कम भुगतान के साथ अधिक काम के मामले रहे हैं।
----------------------------------------------------

दूसरे दिन भी मजूदरों ने वनविभाग कार्यालय में जमाए रखा डेरा, भुगतान कराने की मांग में डटे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
