जिले के इस उपार्जन केन्द्र पर पहुंचे मात्र दो किसान, बेचा 27.50 क्विंटल गेहूं
अन्य सेंटर पर अब भी सन्नाटा, विभाग ने अब किसानों के केन्द्रों पर पहुंचने की जताई संभावना
अनूपपुर
Published: April 19, 2022 10:12:14 pm
अनूपपुर। जिले में रबी उपार्जन के लिए बनाए गए ८ उपार्जन केन्द्रों पर अब एक उपार्जन केन्द्र पटनाकला केन्द्र पर दो किसानों ने गेहूं की बिकवाली कर उपार्जन केन्द्र पर खरीदी की बोहनी की है। यहां दोनों किसानों से लगभग २७.५० क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। जबकि अन्य सात केन्द्रों पर अब तक खरीदी आरंभ नहीं हो सकी है। उपार्जन केन्द्र प्रबंधकों का कहना है कि अब किसानों के खेतों में फसल की गहाई लगभग समाप्ति पर आ पहुंची है, जहां अब किसान अपनी फसलों को बेचने केन्द्रों की ओर रूख करेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में रबी फसल के उपार्जन के लिए लगभग १८८८ किसानों ने पंजीयन कराया है। जहां शासन द्वारा इस वर्ष ४ अप्रैल से १५ मई तक रबी खरीदी के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं। उपार्जन केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर ०१, ०२, सेवा सहकारी समिति मर्यादित निगवानी, कोतमा, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी और भेजरी बनाए गए हैं। वहीं आंकड़ों में देखा जाए तो अनूपपुर में कुल १९५०.०४ हेक्टेयर पर गेहूं, चना, मसूर, सरसों की खेती, पुष्पराजगढ़ में ७५० हेक्टेयर पर गेहूं, चना, मसूर और सरसो, जैतहरी में २३५.९७ हेक्टेयर पर गेहूं, चना, मसूर, सरसों और कोतमा में १०१.०८ हेक्टेयर पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खेती गई है।
बॉक्स: कहां कितने फसलों के लिए पंजीकृत किसान
विकासखंड कुल पंजीयन गेहूं चना मसूर सरसों
अनूपपुर ११८५ ११६२ १९५ ४९ १२
पुष्पराजगढ़ ४३७ ३७० ८० १९२ १८
जैतहरी १६३ १५५ ५६ २६ ०४
कोतमा १०३ १०१ १० ०४ ०३
------------------------------------------------
१८८८ १७८८ ३४१ २७१ ३७
बॉक्स: नजदीकि सेंटर चयन और स्लॉट बुक की है सुविधा
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष किसानों को दूर सेंटर से बचाने शासन द्वारा नजदीकि सेंटर चयनकर उपार्जन की सुविधा दी है। वहीं किसानों को अपनी मर्जी तिथि के भीतर कभी भी फसल बेचने की छूट दी गई है, पूर्व में जहां सोसायटी द्वारा भेजे गए तिथि पर उपार्जन नहीं करने पर उनकी तिथि समाप्त कर दी जाती थी और किसान फसल बेचने बिचौलियों से विवश हो जाता था, लेकिन अब किसान अपनी स्लॉट बुक के आधार पर सम्बंधित तिथि अनाज बेच सकेंगे।
वर्सन:
पटनाकला उपार्जन केन्द्र पर दो किसानों ने अपना गेहूं बेचा है, पूर्वानुमान के अनुसार १५ अप्रैल के बाद खरीदी की संभावना जताई गई थी। अब किसान अन्य सेंटर पर भी अपना गेहूं बेचने पहुंचेंगे।
प्रदीप द्विवेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जिला खाद्य विभाग अनूपपुर।
-------------------------------------------------

जिले के इस उपार्जन केन्द्र पर पहुंचे मात्र दो किसान, बेचा 27.50 क्विंटल गेहूं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
