उफ.. इस गर्मी में भी बिगड़े मोटर पंप का नहीं हुआ सुधार, दो माह से जलापूर्ति है ठप
पेयजल समस्या से गर्मी के मौसम में परेशान ग्रामीण
अनूपपुर
Published: April 28, 2022 11:46:31 am
अनूपपुर। गर्मी मौसम के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में जिले की सभी बंद नहीं नलजल योजनाओं सहित खराब हैंडपंपों के सुधार के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बसखला में नल जल योजना मोटर पंप जल जाने की वजह से पिछले 2 महीनों से जलापूर्ति बंद है। जिसके कारण ग्रामीणों को गर्मी के इस मौसम में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2019 में लगभग १ करोड रुपए की लागत से नल जल योजना ग्राम पंचायत में प्रारंभ की गई थी, जो कुछ समय तक ठीक से संचालित हुई। इसके बाद पिछलेे 2 महीने से पेयजल सप्लाई के लिए लगाया गया मोटरपंप जला पड़ा है। इसकी वजह से मोटरपंप चालू नहीं हो रहा है। मरम्मत ग्राम पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दोनों के द्वारा ही नहीं कराई जा रही है। जबकि ग्राम पंचायत अंतर्गत 14 वार्डों में 1600 की आबादी निवासरत है। जिसे ना तो पेयजल मिल पा रहा है और ना ही पंप में आई खराबी को दूर करने के लिए संबंधित विभाग से कोई कार्रवाई हो पा रही है। ग्रामीणों को दूर-दराज में स्थित हैंड पंप से पानी लाने की मजबूरी बनी हुई है।
बॉक्स: शिकायत पर भी नहीं दे रहे ध्यान
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नल जल योजना का मोटर जल जाने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में करते हुए इसे जल्द से जल्द सुधार किए जाने की मांग की गई है। बावजूद अब तक इसका सुधार कार्य नहीं किया गया है । इसके साथ ही विभाग के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
-----------------------------------------------

उफ.. इस गर्मी में भी बिगड़े मोटर पंप का नहीं हुआ सुधार, दो माह से जलापूर्ति है ठप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
