उफ.. यहां ऐसा क्या हुआ कि नाराज सास ने नवजात के शव को फेंक दिया कचरे में
जिला अस्पताल के बाहर मृत नवजात के शव को श्वानों ने किया क्षत विक्षप्त
अनूपपुर
Published: May 02, 2022 11:48:20 pm
अनूपपुर। जिला अस्पताल अनूपपुर में रविवार की सुबह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला, जहां तीसरी बार बहू के कोख से जन्में मृत बच्चे को देखकर नाराज सास ने नवजात के शव को कचरे के ढेर पर फेंक दिया। इसके कुछ देर बाद नवजात मृत शिशु के शव को आवारा श्वान अपनी मुंह में दबाए हुए लेकर जा रहा था। इस दौरान श्वान ने नवजात के शव के एक हाथ को अपना निवाला भी बना लिया था। तभी जिला अस्पताल परिसर के पास स्थानीय लोगों ने श्वान को ऐसी हालत में देखकर उसे दौड़ाते हुए उसके मुंह से नवजात का शव छुड़ाया और चिकित्सालय प्रबंधन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी शव को लेकर पंचनामा तैयार कराते हुए शव को दफन कराया।
बॉक्स: राजेंद्रग्राम से रेफर होकर आई हुई थी महिला
राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत सलैया अंतर्गत ग्राम गुन्नागुढा निवासी तिहारू सिंह अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया था। लेकिन यहां चिकित्सकों ने महिला की जांच कर बच्चे की धडक़न बंद होने की जानकारी दी। यहां परिजनों को लगा कि जिला अस्पताल ले जाने पर संभवत: उसका बच्चा सुरक्षित जन्म ले लेगा। चिकित्सकों से कहकर 29 अप्रेल को जिला अस्पताल रेफर होकर आया था। 30 अप्रेल की सुबह 7 से 8 के बीच तिहारु की पत्नी ने मृत बालक को जन्म दिया। जिसका शव ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स के द्वारा महिला की सास को दे दिया गया। परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि महिला ने यह तीसरी बार मृत बच्चे को जन्म दिया था। जिससे नाराज होकर महिला की सास के द्वारा मृत नवजात के शव को कचरे के ढेर में फेंक कर 30 अप्रेल को अपने गांव की ओर चली गई।
बॉक्स: पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
इस मामले में मृत नवजात के माता पिता के बयान दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी सास के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि प्रसव के दौरान जिस बच्चे की मृत्यु हो जाती है उसके परिजनों को शब को वापस ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन महिला के द्वारा इसकी मांग नहीं की गई थी। जिसके बाद वह उसी दिन अपने घर चली गई जबकि तिहारू और उसकी पत्नी अभी भी चिकित्सालय में दाखिल है। जिनको यह लगा कि महिला बच्चे को गांव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया होगा।
--------------------------------------------------

उफ.. यहां ऐसा क्या हुआ कि नाराज सास ने नवजात के शव को फेंक दिया कचरे में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
