scriptउप्र राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष की हत्या के विरोध राजस्व अभिभाषक संघ ने मनाया प्रतिवाद दिवस | Opposition Opposition Party protested against the assassination of Pre | Patrika News

उप्र राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष की हत्या के विरोध राजस्व अभिभाषक संघ ने मनाया प्रतिवाद दिवस

locationअनूपपुरPublished: Jun 19, 2019 03:54:14 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बिजुरी उप तहसील पर राजस्व अभिभाषक संघ ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Opposition Opposition Party protested against the assassination of Pre

उप्र राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष की हत्या के विरोध राजस्व अभिभाषक संघ ने मनाया प्रतिवाद दिवस

अनूपपुर। उत्तरप्रदेश के नवनिर्वाचित राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष दरबेश यादव की हत्या के विरोध में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के सम्बंध में मंगलवार १८ जून को बिजुरी उप-तहसील कार्यालय में राजस्व अभिभाषक संघ ने कार्यो से विरक्त होकर प्रतिवाद दिवस मनाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार बिजुरी रामखेलावन सिंह को देश के प्रधानमंत्री सहित प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में राजस्व अभिभाषक संघ बिजुरी ने उल्लेख करते हुए अपील की है कि मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आह्वन पर उत्तरप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष दरबेश यादव के न्यायालय परिसर में गोली मारकर सरेआम हत्या एवं भोपाल न्यायालय परिसर में गोली चालन की घटना व आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट तथा अभद्रता की घटनाओं से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) की मांग को लेकर न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहकर समस्त अभिभाषकों ने एक दिन का प्रतिवाद दिवस मनाए जाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया है। इस दौरान राजस्व अभिभाषक संघ ने शासन से तत्काल अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) लागू कर अधिवक्ताओं को संरक्षण प्रदान की मांग की है। वहीं अभिभाषकों के कार्य से विरक्त रहने के कारण मंगलवार को दिनभर पक्षकारों की सुनवाई कार्य प्रभावित रही, पक्षकारों से सम्बंधित कार्य निष्पादित नहीं हो सके। जिसके कारण पक्षकार दिनभर न्यायालय परिसर में भटकते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो