script18 माह के तय समय सीमा के बाद भी पूरा नहीं हो सका ओवरब्रिज का काम | Overbridge work could not be completed even after 18 months deadline | Patrika News

18 माह के तय समय सीमा के बाद भी पूरा नहीं हो सका ओवरब्रिज का काम

locationअनूपपुरPublished: Aug 26, 2019 06:03:36 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता

Overbridge work could not be completed even after 18 months deadline

18 माह के तय समय सीमा के बाद भी पूरा नहीं हो सका ओवरब्रिज का काम

बिजुरी. बिजुरी सहित आसपास की लगभग 36 हजार आम नागरिकों को आवाजाही में रेलवे फाटक पर घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। बिजुरी नगरवासियों की मांग पर 22 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से रेलवे द्वारा बिजुरी रेलवे फाटक पर बनाया जाने वाला ओवरब्रिज अपने निर्धारित समय के बाद भी अधूरा पड़ा है। पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि 18 माह थी। लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की सुस्ती में समयावधि पूरा होने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। अधूरी ओवरब्रिज निर्माण के कारण बिजुरी की जनता को भरी बरसात में फाटक पर ट्रेन गुजरने के इंतजार में भीगते खडा़ रहना पड़ता है। लेकिन 18 माह से चल रहे निर्माण कार्य की गति देखने बिलासपुर डिवीजन से संबंधित विभागीय अधिकारी कार्य निरीक्षण के लिए अबतक नहीं पहुंचे हैं। यही कारण है की ठेकेदार अपने मनमर्जी अनुसार समयावधि को दरकिनार कर कार्य पूरा कराया जा रहा है। जबकि रेलवे द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रख कर ही कार्य करवाए जाते हैं। बिजुरी की जनता ने बिलासपुर रेलवे विभाग से बिजुरी में चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के गति में तेजी लाने और कार्य की गुणवत्ता में सुधार करवाते हुए कार्य पूर्ण जल्द कराने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो