scriptकोरोना से जंग में विधायक बने पालनहार, गरीबों और जरूरतमंदों का भर रहे पेट | Palanhar became MLA in battle from Corona, filling the stomach of poor | Patrika News

कोरोना से जंग में विधायक बने पालनहार, गरीबों और जरूरतमंदों का भर रहे पेट

locationअनूपपुरPublished: Apr 04, 2020 08:45:18 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुष्पराजगढ़ विधायक सोशल मीडिया तक रहे सीमित, सांसद होम क्वारंटीन में रही बंद

Palanhar became MLA in battle from Corona, filling the stomach of poor

कोरोना से जंग में विधायक बने पालनहार, गरीबों और जरूरतमंदों का भर रहे पेट

अनूपपुर। चुनाव के दौरान मतदाताओं को मसीहा बताने वाले, उनके शुभचिंतक जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमण की इस विश्व व्यापी आपदा में अपनी जनता से कोसो दूर हैं, इस समय उनका कहीं अता पता नहीं है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के तीन विधायकों व एक सांसद के बाद भी क्षेत्र की जनता का दुख दर्द बांटने एक विधायक के अलावा अन्य कोई जनप्रतिनिधि सडक़ पर नहीं उतर सका है। यहां तक संक्रमण से बचाव में नागरिकों की सुरक्षा और उनकी परेशानियों को जानने की भी जहमत नहीं उठाई है। हालात यह है कि केन्द्र और राज्य सरकारों के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा ही जिलेवासियों को दुख दर्द कम करने का प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के कार्यो का विश्लेषण किया जाए तो कोतमा विधायक सुनील सराफ के अलावा अन्य विधायक और सांसद ने जरूरतमंद परिवारों और गरीबों की पीड़ा पर ध्यान नहीं दिया है। कोरोना के इस संकटकाल में कोतमा विधायक ने लगभग दर्जनभर से अधिक गांवों में रोजाना अपने वॉलंटियर्स के साथ पहुंचकर कभी अनाज वितरण तो कभी खाना बनाकर सबसे पिछड़े बस्तियों और आदिवासी परिवारों को उपलब्ध कराया है। उनकी जरूरतों को पूरा करने ेमें मदद की है। साथ ही हरेक परिवारों को मदद के साथ उनकी समस्याओं को सुनते हुए आगे भी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासकों को हिदायत देते हुए शहरी नागरिकों की जरूरतों में कमी नहीं होने की बात कही है। उनका मानना है कि आदिवासी बहुल्य क्षेत्र होने के कारण विपदा के इस कठिन समस्य में मदद ही एक मात्र विकल्प है, और जनता ने इसी के लिए मुझे जिताया है। यह मेरा फर्ज है कि विपदा के समय मैं इनके साथ खड़ा रहूं। इसके विपरीत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने सोशल मीडिया तक सीमित रहते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ता के माध्यम से कुछ गांवों में मदद पहुंचाया है। साथ ही कलेक्टर आपदा राहत कोष में विधायक जनसम्पर्क निधि से १ लाख ७० हजार रूपए का मदद की है। वहीं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के वर्तमान में भोपाल में रहने के कारण क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता अटल रसोई योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को खाना परोस रहे हैं। अगर वर्तमान परिस्थितियों में विधायकों के कर्तव्य को देखा जाए तो एक को छोडक़र शेष शून्य है।
————————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो