scriptखनिज जांच नाकों में पटवारियों की लगाई ड्यूटी निरस्त करने पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन | Patwari Union submits memorandum canceling duty of patwaris in mineral | Patrika News

खनिज जांच नाकों में पटवारियों की लगाई ड्यूटी निरस्त करने पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

locationअनूपपुरPublished: Jan 20, 2021 11:20:03 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

प्रशासनिक अधिकारियों व राजस्व के साथ पटवारियों को भी नाकों की निगरानी में किया गया है शामिल

Patwari Union submits memorandum canceling duty of patwaris in mineral

खनिज जांच नाकों में पटवारियों की लगाई ड्यूटी निरस्त करने पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जिला प्रशासन द्वारा हाल के दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्य राजस्व अमलों के साथ नाकों की निगरानी में बनाई गई टीम में मंगलवार को पटवारी संघ की जिला इकाई द्वारा कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रशासन द्वारा खनिज जांच नाकों में पटवारियों की ड्यूटी लगाए जाने पर नाराजगी जताई है। पटवारी संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लेख किया गया है की आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र के संदर्भित आदेश तथा कलेक्टर भू अभिलेख का संदर्भित आदेश द्वारा पटवारियों की ड्यूटी मौसम रबी 2020-21 की गिरदावरी के दौरान अन्य जगह नहीं लगाई जाए। ऐसा आदेश पारित किया गया है। इसके बावजूद भी खनिज जांच नाकों में ड्यूटी लगाई गई है। जबकि पटवारी संवर्ग वर्तमान में रबी गिरदावरी के साथ-साथ उचित एवं पर्याप्त संसाधन के अभाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सहित निर्वाचन संबंधी कार्यों के साथ-साथ विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गए कार्यों के का निर्वहन करना पड़ रहा है। इसलिए कार्य करने में काफी असुविधा होती है। इसलिए खनिज जांच नाकों मेंं लगाई गई ड्यूटी को निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, पटवारी जैतहरी राजाराम पाल, अनूपपुर शैलेंद्र द्विवेदी, संदीप सिंह, हंसराज सिंह, मिथिलेश तिवारी सहित पटवारी संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
——————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो