यहां सस्ते दर पर लोगों को नहीं मिल रहा रसोई, तीन माह से बंद दीनदयाल रसोई योजना
गरीबों की थाली का नपा को नहीं है ध्यान, महंगे दामों पर भोजन के लिए परेशान मजदूर और यात्री
अनूपपुर
Published: March 28, 2022 11:46:07 pm
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में स्थित बस स्टैंड में मजदूरी करने वाले एवं बस स्टैंड से यात्रा करने वाले गरीब वर्ग के लोगों के लिए 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल रसोई योजना संचालित की गई थी। जो पिछले 3 महीनों से बंद पड़ी है। जिसके कारण दूर-दराज से शहर में मजदूरी करने आने वाले गरीब मजदूरों के साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे लोगों को रसोई योजना के बंद होने के कारण महंगे होटलों में भोजन करने की मजबूरी बनी हुई है। बताया जाता है कि दिसंबर माह से दीनदयाल रसोई योजना जिला मुख्यालय में बंद हालत में है। इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन तथा जिला प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है। जिसके कारण गरीबों की थाली जिला मुख्यालय में महंगी हो गई है।
बॉक्स: बंद होने से बढ़ गई परेशानी
प्रतिदिन अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल से अनूपपुर मजदूरी करने आने वाले नंदू केवट ने बताया कि दीनदयाल योजना जब तक संचालित थी, उन्हें 10 रुपए में भोजन की व्यवस्था हो जाती थी, लेकिन अब इसके लिए 50 से 60 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। अनूपपुर से फुनगा की यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के बंद हो जाने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व में 10 रुपए में बस स्टैंड में ही भोजन मिल जाता था। लेकिन इसके लिए अब दूसरे होटलों में 100 रुपए तक अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है।
बॉक्स: टेंडर होने के बावजूद अब तक नहीं हुआ प्रारंभ
दिसंबर माह से बंद दीनदयाल रसोई के संचालन के लिए नगर पालिका के द्वारा फरवरी माह में समाज सेवी संस्था द्वारा इसका संचालन किए जाने का टेंडर निकाला गया था। जिसके डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक योजना को आरंभ नहीं किया जा सका है।
---------------------------------------------------------

यहां सस्ते दर पर लोगों को नहीं मिल रहा रसोई, तीन माह से बंद दीनदयाल रसोई योजना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
