यहां जेल व बालगृह परिसर में पौधारोपण, बताया वनों की महत्ता और पर्यावरण में उनका योगदान
हरियाली से खुशहाली: लगाए गए फलदार पौधे का जल प्रबंधक और बाल गृह के बच्चों ने संरक्षण का लिया संकल्प
अनूपपुर
Published: July 12, 2022 11:23:40 pm
अनूपपुर। मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश में 11 से 25 जुलाई तक वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। पौधारोपण अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में जिला जेल अनूपपुर में पौधारोपण किया गया। जेल परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, जेल अधीक्षक एमएस मार्को सहित अन्य न्यायालयीन और जेल प्रशासन से जुड़े अधिकारियां ने आंवला, जामुन सहित अन्य फलदार पौंधों का रोपण किया। जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने बताया है कि जेल परिसर में लगातार पौधारोपण कराया जा रहा है। वर्तमान में बदलते पर्यावरण चक्र और ग्लोबल वार्मिंग में बढ़ते तापमान के बीच यह पौधा रही छांव और हवा का विकल्प बनेगी। पौधे से पेड़ और पेड़ से पर्यावरण यानी सभी चक्र मानव और सृष्टि से जुड़ा है। इसलिए सृष्टि पर जीवन चाहिए तो पौधे लगाने होंगे वनों का विस्तार करना होगा, इससे पर्यावरण संतुलित और स्वच्छ बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही तहसील विधिक सेवा समितियों से भी जलवायु के अनुकूल पौधों का रोपण उन स्थानों पर किया जाना है जहां उनके उचित रख-रखाव एवं पानी आदि की व्यवस्था हो। वहीं जिला विविध प्राधिकरण की ओर से बालगृह परिसर में भी पौधारोपण कराया गया, जहां प्राधिकरण के इस प्रयास में बाल गृह के बच्चों ने पौधारोपण करते हुए उसके संरक्षण का संकल्प लिया। यहां भी न्यायाधीश व न्यायालय के पदाधिकारियों ने बच्चों को वनों की महत्ता सहित पर्यावरण में उनके योगदान की जानकारी दी।
--------------------------------------------------

यहां जेल व बालगृह परिसर में पौधारोपण, बताया वनों की महत्ता और पर्यावरण में उनका योगदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
