राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को सशक्त करने का लिया प्रण
अपर कलेक्टर ने कहा मतदाता सशक्त, सतर्क और जागरूक बनें

अनूपपुर। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने मतदान कर लोकतांत्रिक कर्तव्य निर्वहन का आह्वान किया। साथ ही सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान की भूमिका का उल्लेख करते हुए सशक्त, सुरक्षित, सतर्क और जागरूक मतदाता बनने की अपील की। उन्होंने कहा लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित है। इसी से लोकतंत्र की सार्थकता सुनिश्चित होती है। भय, लोभ, धर्म, जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ निर्भीकता एवं स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम देखना, आवेदन देना, पुराने पते से नाम हटाना, नए पते की मतदाता सूची में अपना नाम जोडऩा ये सारी सुविधाएं आयोग के पोर्टल में उपलब्ध है। हर मतदाता का दायित्व है कि वह अपने वोटर आईडी के लिए आवेदन करें एवं नए पते में अपना नाम जुड़वाए।
अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह एवं जिपं सीईओ मिलिन्द कुमार नागदेवे ने नए मतदाताओं करुण राठौर, ऑफरीन खान, ट्विंकल भोजवानी को मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ लक्ष्मी रौतेल, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, रामचरण गुप्ता, कोतमा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ मिथलेश शर्मा, हरीसंशु राहुल तिवारी, मनोज कुमार मिश्रा, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुखलाल सिंह, बेनी सिंह उइके, राजेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
-----------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज