scriptजुआ फंड पर पुलिस की कार्रवाई, 10 आरोपियों सहित 2 लाख 95 हजार के सामान व नगदी हुए जब्त | Police action on gambling fund, seized of 2 lakh 95 thousand goods and | Patrika News

जुआ फंड पर पुलिस की कार्रवाई, 10 आरोपियों सहित 2 लाख 95 हजार के सामान व नगदी हुए जब्त

locationअनूपपुरPublished: Oct 16, 2018 07:23:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जुआ फंड पर पुलिस की कार्रवाई, 10 आरोपियों सहित 2 लाख 95 हजार के सामान व नगदी हुए जब्त

Police action on gambling fund, seized of 2 lakh 95 thousand goods and

जुआ फंड पर पुलिस की कार्रवाई, 10 आरोपियों सहित 2 लाख 95 हजार के सामान व नगदी हुए जब्त

पुलिस ने कार्रवाई में 45 हजार रूपए नगद, 9 मोबाईल और 5 बाइकों को पकड़ा
अनूपपुर। दीपावली से पूर्व जंगलों के मध्य सजने लगे जुआ फंड पर 14 अक्टूबर को कोतमा थाना के ग्राम चपानी के जगंल में बंधवा के पास कोतमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए १० आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने ४५ हजार ३०० नगदी के साथ ५ बाइक और ९ मोबाईल को जब्त करते हुए कुल २ लाख ९५ हजार ३०० रूपए के सामान व नगदी जब्त करने में सफलता पाई। ताश के ५२ पत्ती के साथ गिरफ्तार हुए जुआ आरोपियों में ३३ वर्षीय कमलेश गुप्ता पिता रमेश प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड क्रमंाक ०५ कोतमा, ३६ वर्षीय नितिन कुमार पिता रालखन मिश्रा निवासी निगवानी, ३२ वर्षीय समीम अख्तर पिता मो. हलीम निवासी बनियाटोला कोतमा, ४७ वर्षीय रघू चंदु पिता मोहन चौधरी निवासी निगवानी बुढानपुर, ३८ वर्षीय गुड्डा सिंह पिता लखन सिंह निवासी निगवानी, २३ वर्षीय अभिषेक श्रीवास्तव पिता महेश श्रीवास्तव निवासी निगवानी, २२ वर्षीय शिवम विश्वकर्मा पिता शिवनाथ विश्वकर्मा निवासी विचारपुर, ३६ वर्षीय केदार बरगाही पिता भोला बरगाही निवासी वार्ड क्रमांक ०5 कोतमा, ४७ वर्षीय उदय कुमार शर्मा पिता श्याम सुन्दर शर्मा निवासी विचारपुर निगवानी, ४५ वर्षीय दीपू सोनी पिता स्व. विश्वनाथ सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 01 कोतमा शामिल हैं। जिनके फड एवं कब्जे से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते, नगदी रकम 45300 रूपए, 9 नग मोबाइल कीमत 50 हजार रूपए एवं 5 नग बाइक कीमत 2 लाख रूपए कुल कीमत 2 लाख 95 हजार ३०० रूपए जब्त किए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। छापामार कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी आरके वैश्य, सउनि अरविन्द दुबे, रावेन्द्र प्रसाद तिवारी, अजय शर्मा, शैलेन्द्र दुबे, रजनीश तिवारी, सपन सिंह, शिव कुमार मौर्या, कृपाल सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है जुआ के अवैध कारगुजारियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के जुआ फड संचालित करने वाले माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो