script

चोरी के दो मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

locationअनूपपुरPublished: Oct 29, 2018 04:53:47 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

संदेही के रूप में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चाकू, नगदी व जेवरात भी किए जब्त

Police arrested three accused in two cases of theft

चोरी के दो मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनूपपुर. कोतमा नगरपालिका वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला में ही चोरी के दो मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए नगदी सहित जेवरात भी जब्त करने में सफलता पाई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों पर बिजुरी, जैतहरी, कोतमा, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, कटनी, अम्बिकापुर, सतिह अन्य स्थानों पर कुल ४५ चोरियों को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने अन्य में शामिल एक अन्य आरोपी दुर्गेश की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया २४ मार्च को रोहित जैन पिता राकेश कुमार जैन के सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवर व नगदी चुरा ले गए थे। जिसकी शिकायत रोहित कुमार जैन ने थाने में दर्ज कराई थी। इसी जांच में पुलिस ने संदेही 21 वर्षीय सोनू साहू पिता भोले साहू निवासी गढ़ी कोतमा व 26 वर्षीय लक्की शर्मा पिता बालकृष्ण शर्मा निवासी मनेन्दगढ़ को पकड़ा तो उसके पास से चाकू पाया गया। जिसे आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। दोनों संदेहियों ने अपने एक अन्य साथी 19 वर्षीय किशन पनिका पिता रामरूज पनिका निवासी चैकपोस्ट रामनगर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 1 मोबाइल, जेवरात व कपड़ा करीब ४५ हजार रूपए व नगदी 15 हजार कुल 60 हजार रूपए जब्त किए। शेष सोने-चांदी का सामान अन्य आरोपी दुर्गेश नाई के पास होने की बात कही गई है। वहीं आरोपी किशन पनिका और लकी शर्मा द्वारा इसी वार्ड में 21 अक्टूबर को अनुराग सोनी के यहां चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से नगदी 5 हजार, 6200 के सोने-चांदी के सामान को भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि लकी शर्मा पर 15 स्थानों तथा सोनू साहू पर 30 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो