अनूपपुर

आंगनबाड़ी सहायिका की मौत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किए मामले, आरोपी फरार

सुसाईट नोट में महिला ने आरोपी को मौत का ठहराया था जिम्मेदार

अनूपपुरApr 15, 2019 / 08:49 pm

Rajan Kumar Gupta

आंगनबाड़ी सहायिका की मौत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किए मामले, आरोपी फरार

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत राठौर दफाई जमुना कॉलरी में रहने वाली महिला ३८ वर्षीय साधना विश्वकर्मा पति प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा 12-१३ अप्रैल की रात अपने ही घर में की गई खुदकुशी के मामले में पुलिस ने भतीजा व पुत्री के बयानों के आधार पर आरोपी बृजेश अहिरवार के खिलाफ हत्या के लिए प्रताडि़त किए जाने का मामला दर्ज किया है। खुदकुशी से पूर्व महिला ने सुसाईट नोट में आरोपी बृजेश अहिरवार को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि साधना विश्वकर्मा को बृजेश के द्वारा छेड़छाड़ कर परेशान किया जा रहा था। जिसकी शिकायत 4 अप्रैल को थाना में किए जाने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को 5 अप्रैल को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहा उसे जमानत हो गई थी। पुलिस कार्रवाई के बाद भी आरोपी फिर से परेषान करने का सिलसिला जारी रखे हुआ था। लगातार प्रताडना से तंग आकर साधना के द्वारा सुसाईड कर लिया गया। भतीजा नीतेश विश्वकर्मा एंव पुत्री श्रुति के द्वारा थाना में रिपोर्ट एंव कथन के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा ३०६ के तहत दर्ज कर तलाश की जा रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। हालंाकि घटना को लेकर परिजनो एंव जनता में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। लोगो का आरोप है कि शिकायत पर समय पर कार्रवाई हुई होती तो महिला को अपनी जान नहीं देनी पड़ती।

Home / Anuppur / आंगनबाड़ी सहायिका की मौत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किए मामले, आरोपी फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.