scriptयहां पुलिस ने चलाया अभियान, 50 हजार रुपए के शराब जब्त, 15 आरोपी पर मामला दर्ज | Police launched a campaign here, seized liquor worth 50 thousand rupee | Patrika News

यहां पुलिस ने चलाया अभियान, 50 हजार रुपए के शराब जब्त, 15 आरोपी पर मामला दर्ज

locationअनूपपुरPublished: May 22, 2022 09:50:05 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

15 प्रकरणों में 262 नग अंग्रेजी शराब एवं 27 लीटर महुआ शराब जब्त

Police launched a campaign here, seized liquor worth 50 thousand rupee

यहां पुलिस ने चलाया अभियान, 50 हजार रुपए के शराब जब्त, 15 आरोपी पर मामला दर्ज

अनूपपुर। २१ मई को जिले भर में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में १५ प्रकरणों में १५ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से २६२ नग अंग्रेजी शराब एवं २७ लीटर महुआ शराब जब्ती है। वहीं चचाई पुलिस ने शनिवार की रात शराब के अवैध कारोबार की सूचना में बंसतपुर दफाई अमलाई से ७९ पाव देशी शराब जब्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने सभी थाना क्षेत्रों को अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ५० हजार रूपए का शराब जब्त किया है। थाना कोतवाली में 1 प्रकरण, अमरकंटक में 2 प्रकरण, जैतहरी में 2, भालूमाडा में 2 प्रकरण, कोतमा में 2 प्रकरण, बिजुरी 3 प्रकरण, राजेन्द्रग्राम 1 प्रकरण, चचाई में 1 प्रकरण, करनपठार में 1 प्रकरण बने हैं। इनमें सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकार 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से वियर 18 नग, जीनियस 24 पाव, माउंटेन केन 6 लीटर, गोवा 18 पाव, देशी मसाला 114 पाव, देशी प्लेन 55 पाव, ब्लूचिप 8 नग, एमडी 6 लीटर, आरएस 4 पाव, बीपी 9पाव, एवं महुआ शराब 27 लीटर जब्त किया गया है। जब्त हुए शराब की कीमत 50 हजार रूपए आंकी गई है। कार्रवाई एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में तीनों अनुभाग के एसडीओपी, और थाना प्रभारी व अमला शामिल रहा।
बॉक्स: चचाई पुलिस ने ५४०० रूपए का शराब किया जब्त
चचाई थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर दफाई अमलाई में राजू सोनी के घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए विक्रय के लिए रखे गए देशी शराब जब्त किया है। यहां 79 पाव प्लेन व लाल मशाला जिसकी अनुमानित कीमत 5400 रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया।
———————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो