अनूपपुर

बलवाईयों को रोकने पुलिस ने छोड़े आधा दर्जन आंसू गैस के गोले, 2 बलवाई घायल

बलवा ड्रिल का हुआ रिहर्सल, अधिकारियों ने पुलिस जवानों की क्षमता का किया आंकलन

अनूपपुरOct 23, 2019 / 09:14 pm

Rajan Kumar Gupta

बलवाईयों को रोकने पुलिस ने छोड़े आधा दर्जन आंसू गैस के गोले, 2 बलवाई घायल

अनूपपुर। कानूनी व्यवस्थाओं और ड्यूटी के दौरान पुलिस जवानों की तत्परता एवं सजगता की क्षमता मापदंड में २२ अक्टूबर की सुबह पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया है। जिसमें जिला यातायात प्रभारी सूबेदार वृृहस्पति साकेत के नेतृत्व में सैकड़ा से अधिक जवानों ने ड्रिल का रिहर्सल करते हुए अपनी क्षमता से अधिकारियों को रूबरू कराया। इस मौके पर अपनी मांग पर पत्थर करने पुलिस से भिड़े उपद्रवियों को रोकने पुलिस पार्टी की ओर से आधा दर्जन आंश्रु गैस छोड़े गए, जिसमें उपद्रव में शामिल सैकड़ा से अधिक उपद्रवी तितर बितर हो गए। पत्थराव करने पर पुलिस को दर्जनों राउंड गोली भी फायर करनी पड़ी, जिसमें दो उपद्रवी घायल हुए। वहीं पुलिस के चार जवान भी घायल हुए। वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई रिपोर्टिंग के बाद कुछ जवानों की कमजोर कडिय़ों को देखते और बेहतर तरीके से बिना जान माल नुकसान पहुंचाए उत्पातियों की रोकथाम करने बलवा ड्रिल को नियमित कराने पर अधिकारियों ने सहमति प्रदान की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, तीनों अनुभाग अनूपपुर, कोतमा व पुष्पराजगढ़ के एसडीओपी व जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारी व जवान शामिल रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि बलवा ड्रिल कानून व्यवस्थाओं में बलवाईयों द्वारा किए जा रहे पत्थराव, आगजनी व तोडफ़ोड़ जैसी उत्पाती घटनाओं को रोकने प्रयोग में किया जाता है। २२ अक्टूबर को सभी थाना प्रभारियों सहित १०० से अधिक जवानों को शामिल करते हुए बलवा ड्रिल रिहर्सल कराया गया। इसमें पहली बार यातायात पुलिस जवानों को भी शामिल किया था, जो डेढ़ घंटे तक चली।

Hindi News / Anuppur / बलवाईयों को रोकने पुलिस ने छोड़े आधा दर्जन आंसू गैस के गोले, 2 बलवाई घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.