बैकफुट पर पुलिस, रात में प्रेसनोट जारी कर बताया सीएमओ पर नहीं संदेही पर एफआइआर, जांच शेष
एफआइआर में एसडीओपी ने नाम के साथ बताया संदेही, लगाए विभिन्न धाराए, चर्चाओं का बाजार रहा गर्म
अनूपपुर
Updated: May 26, 2022 09:16:28 pm
अनूपपुर। बिजुरी नगरपालिका सीएमओ को प्रारंभिक दृष्टया में लोकधन के गबन का संदेही मानते हुए पुलिस के दर्ज एफआइआर पर अब स्वयं पुलिस बैकफुट पर वापस लौटती नजर आ रही है। २३ मई को दिन में मीडिया में प्रसारित हुई खबरों के बाद रात १० बजे पुलिस ने इस मामले में प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बताया कि बिजुरी थाना में पंजीबद्ध अपराध की धारा 420, 467, 468, 471 में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिजुरी मीना कोरी को आरोपी नहीं बनाया गया है। विवेचना एवं प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसडीओपी कोतमा की ओर से दर्ज किए गए मामले में एसडीओपी ने आवेदक अनावेदक एवं साक्षियों के कथन तथा अनावेदक के हस्ताक्षर नमूना देने एवं अपेक्षित दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में की गई हीलाहवाली के आधार पर प्रथम दृष्टया अनावेदक मीना कोरी नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर लोकधन का गबन करने का संदेही मानते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस एफआइआर के बाद जिलेभर में चर्चाएं गर्म रही, लोगों का कहना है कि यह किसी हत्या या उससे बड़ा संगीन अपराध नहीं था, जिसमें आरोपी की पहचान संदेह के आधार पर तय हो रहा था। यहां आरोप प्रत्यारोप दो पक्षों के बीच चल रहे थे, जिसमें सीएमओ के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। जबकि सीएमओ की तरफ से भी दूसरे पक्ष पर आरोप लगाए गए। यहां पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए अपराध दर्ज किए है तो प्रावधानों के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से दर्ज शिकायत पर दोनों पक्ष के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध होते। आखिर दो माह से चली आ रही खींचातानी में एक ही दिन में पुलिस ने बिना जांच कैसे अपराध की रणनीति बना डाली, यहां तक दिन की बजाय रात में मामला दर्ज करना जरूरी समझा। विदित हो कि २२ मई की रात 11 बजे बिजुरी थाने में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित असंतुष्ट पार्षदों की शिकायत पर प्रारंभिक रूप में वित्तीय गड़बड़ी को दोषी मानते हुए सीएमओ पर मामला दर्ज किया है।
बॉक्स: भोपाल के अधिकारियों ने कलेक्टर से ली जानकारी
सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई के बाद भोपाल स्तरीय अधिकारियों ने कलेक्टर से मामले पर जानकारी ली है। जिसमें कलेक्टर सोनिया मीणा ने अधिकारियों को सीएमओ के खिलाफ दर्ज प्रकरण पर जानकारी देते हुए आगे की विधिपूर्वक कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
--------------------------------------------

बैकफुट पर पुलिस, रात में प्रेसनोट जारी कर बताया सीएमओ पर नहीं संदेही पर एफआइआर, जांच शेष
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
