script

नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को सतना से पुलिस ने लिया रिमांड

locationअनूपपुरPublished: Sep 15, 2019 03:54:08 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

अनूपपुर जैतहरी सहित अन्य स्थानों से अबतक 10-12 युवाओं से ली लाखों की राशि

Police remanded accused from Satna for cheating in the name of getting

नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को सतना से पुलिस ने लिया रिमांड

अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक १ निवासी २१ वर्षीय महेश प्रताप राठौर को नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ४८ वर्षीय दयाशंकर शर्मा पिता कौशल प्रसाद शर्मा निवासी गडहरा रामपुर सीधी को सतना जेल से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जिसमें पुलिस ने सम्भावना जताई है कि नौकरी के दिलाने के झांसे में आरोपी ने अनूपपुर और जैतहरी के लगभग दर्जनभर युवाओं से लाखों की ठगी की है। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि इस सम्बंध में महेश प्रताप राठौर ने २८ मई को कोतवाली थाना अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि सतना से अनूपपुर ट्रेन यात्रा के दौरान खुद को एसबी सिंह बताकर सीधी निवासी अधेड़ मिला था। उसने बताया कि वह रिटार्यड कर्नल है। उसे नेवी में नौकरी लगा देगा। जिसपर महेश ने १२ दिसम्बर २०१८ को उसे दो लाख रूपए दिए थे। लेकिन उसके बाद से वह टालमटोल करने लगा। शिकायत दर्ज के बाद छानबीन में पता चला कि वह एसबी सिंह नहीं दयाशंकर शर्मा है। पांच भाई नेवी में नौकरी करते हैं। इसने इसी झांसे में मैहर के युवाओं से ठगी की थी। जिसमें मैहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा था। अनूपपुर की शिकायत के बाद आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो