scriptकोल माफियों की चोरी पर पुलिस का शिकंजा, कोयले से लदी मालवाहक वाहन जब्त | Police scam, coal-laden cargo vehicle seize on theft of coal mafia | Patrika News

कोल माफियों की चोरी पर पुलिस का शिकंजा, कोयले से लदी मालवाहक वाहन जब्त

locationअनूपपुरPublished: Mar 30, 2019 09:09:26 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम, 2 लाख रूपए की 100 बोरी कोयला

Police scam, coal-laden cargo vehicle seize on theft of coal mafia

कोल माफियों की चोरी पर पुलिस का शिकंजा, कोयले से लदी मालवाहक वाहन जब्त

अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने 29 मार्च की दरमियानी रात को रामनगर थाना अंतर्गत बरतराई में अवैध रूप से वाहन से परिवहन कर रहे कोयले की खेप को पकड़ा। जहां कोयला परिवहन सम्बंधी कोई कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने में खड़ी कराया। वाहन में लगभग १०० से अधिक बोरी कोयला लदा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग २ लाख रूपए आंकी गई है। रामनगर थाना प्रभारी एसके ठाकुर के अनुसार पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देश पर वाहन के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना नंबर प्लेट व सफेद मालवाहक वाहन में अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा था। जिसमें करीब 100 बोरी कोयला अनुमानित कीमत 20000 है। वाहन के चालक ३० वर्षीय मुकेश कुमार पिता दीनदयाल महोबिया निवासी लेदरी थाना झगराखाड जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से पूछताछ की गई। पुलिस ने वाहन एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। वाहन मालिक नवीन दास के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी विवेचना की जा रही है हो सकता है आरोपियों की संख्या बढ़ जाएगी। विदित हो कि हाल के दिनों एसपी की टीम ने बिजुरी थाना से सटे अवैध तरीके से भंडारित ८०० बोरी से अधिक कोयले को जब्त करने की कार्रवाई की थी। जिसमें थाना परिसर से सटे भंडारण के बाद भी पुलिस को इसकी भनक नहीं थी। इस मामले में पुलिस व कोल माफिया की मिली भगत सामने आई थी। एसपी टीम की कार्रवाई में एसआई भारत प्रधान, आरक्षक शिवाकांत शुक्ला, गुरु चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो