scriptजिला जेल में आरक्षक ने कैदी के साथ मारपीट की, कैदी ने पिया फिनायल, देखें वीडियो | policemen beat up prisoner in district jail | Patrika News
अनूपपुर

जिला जेल में आरक्षक ने कैदी के साथ मारपीट की, कैदी ने पिया फिनायल, देखें वीडियो

जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

अनूपपुरJul 23, 2019 / 06:59 pm

amaresh singh

Rakshak assaulted the prisoner

जिला जेल में आरक्षक ने कैदी के साथ मारपीट की, कैदी ने पिया फिनायल, देखें वीडियो

अनूपपुर। जिला जेल में आरक्षक कैदियों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। आरक्षक कैदियों के साथ मारपीट की घटनाओं को अभी अंजाम दे रहे हैं। इसी प्रकार की एक घटना में एक कैदी के साथ आज एक आरक्षक ने मारपीट की। इससे नाराज कैदी ने फिनायल पी लिया। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से साथी कैदियों में काफी नाराजगी व्याप्त है। अगर समय रहते जेल प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है तो भविष्य में कभी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

विधायक की छवि बिगाड़ने फर्जी हस्ताक्षर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर


गांजा प्रकरण में हुआ था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जि़ला जेल अनूपपुर में आरक्षक ने कैदी के साथ मारपीट की। नाराज कैदी ने फिनायल पी लिया। इस पर उसे जेल प्रशासन ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कैदी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। कैदी 3 साल पूर्व गांजा प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था। घटना सुबह 9 बजे घटी। घटना से जेल प्रशासन सकते में आ गया है।

सब स्टेशन तैयार लेकिन ट्रांसफार्मर नदारद, नहीं खींच सकी तार

पंजाब में कम लागत में जैविक खेती की ट्रेनिंग देंगी शहडोल की 7 महिला किसान, खेतों में पहुंचकर बताएंगी तरीके

लोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी

Hindi News / Anuppur / जिला जेल में आरक्षक ने कैदी के साथ मारपीट की, कैदी ने पिया फिनायल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो