अनूपपुर

प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बोले धरती पर जीवन का अस्तित्व पर्यावरण की सेहत से है जुड़ा

हिंदुस्तान पावर परिसर में आयोजित पर्यावरण पखवाड़े का हुआ समापन

अनूपपुरJun 09, 2019 / 04:11 pm

Rajan Kumar Gupta

प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बोले धरती पर जीवन का अस्तित्व पर्यावरण की सेहत से है जुड़ा

अनूपपुर। ‘पर्यावरण दिवस का महत्व किसी राष्ट्रीय पर्व की तरह है, क्योंकि यह जीवन और धरती के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। प्रगति के साथ पर्यावरण का बेहतर संतुलन हम सबके चिंतन में शामिल होना चाहिए।’ हिंदुस्तान पावर परिसर में पर्यावरण पखवाड़े के समापन पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने क्षेत्र में प्रदूषण की ऑनलाइन निगरानी के लिए हिंदुस्तान पावर द्वारा अनूपपुर में प्रणाली स्थापित किए जाने को प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने की दिशा में गंभीर पहल करार दिया। प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने कहा कि हर पीढ़ी का यह दायित्व है कि वह अगली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार सौंपे। ऑपरेशन मेनटेनेंस हेड अजित चोपड़े ने पर्यावरण को धरती के अस्तित्व की बुनियाद बताया। 24 मई से 7 जून तक आयोजित पखवाड़े के दौरान क्विज़, पेंटिंग, स्लोगन लेखन और संभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट एचपी सिंह और प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य आरके खटाना, रवींद्र दुबे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पर्यावरण संरक्षण के विशेष प्रयासों के लिए मेकेनिकल और प्लानिंग विभाग को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर परिसर में व्यापक पौधारोपण किया गया। विदित हो कि पखवाड़े का खास आकर्षण 5 जून को जैतहरी बस स्टैंड से कंपनी परिसर तक निकली रैली थी, जिसमें व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला, उपाध्यक्ष रवि राठौर, पार्षद गण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवधेश अगवाल, थाने के प्रतिनिधि और कंपनी के मुख्य सलाहकार (विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी समेत कंपनी के अधिकारी और कामगार भारी तादाद में उपस्थित रहे। इस साल पर्यारण दिवस का थीम था ‘वायु प्रदूषण पर रोक लगाएं।
—————————————————————-

Home / Anuppur / प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बोले धरती पर जीवन का अस्तित्व पर्यावरण की सेहत से है जुड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.