scriptभूमि पूजन की थी तैयारी, सुरक्षा कारणों में विधायक ने किया इंकार | Preparation of land was done by the legislator for security reasons | Patrika News

भूमि पूजन की थी तैयारी, सुरक्षा कारणों में विधायक ने किया इंकार

locationअनूपपुरPublished: Jun 18, 2019 03:11:44 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

कलेक्टर को जंगली क्षेत्र बताते हुए नए भूमि चयन के दिए निर्देश

Preparation of land was done by the legislator for security reasons

भूमि पूजन की थी तैयारी, सुरक्षा कारणों में विधायक ने किया इंकार

अनूपपुर। जिले में शासकीय योजनाओं के विकास में औने-पौने रूप में राजस्व भूमि आवंटन कराकर भवनों के निर्माण में सोमवार १७ जून को नया मामला सामने आ गया, जहां ग्राम हर्री में प्रस्तावित 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन बनाए जाने भूमि पूजन के लिए पहुंचे अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भूमि निरीक्षण उपरांत भूमि पूजन से इंकार कर दिया। विधायक का तर्क था कि छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह चयनित भूमि छात्रावास के लिए सुरक्षित नहीं है। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए भूमि पूजन करने से इंकार कर कलेक्टर से नए भूमि चयन के निर्देश दिए। बताया जाता है कि संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू अनूपपुर द्वारा 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण किए जाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ग्राम हर्री में परिवहन कार्यालय के पीछे भूमि का आवंटन कराया गया था। सोमवार १७ जून को भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह भूमि पूजन करने पहुंचे। विधायक ने भूमि का निरीक्षण करते हुए चयनित भूमि छात्र-छात्राओं के सुरक्षा एवं आवागमन के साधन नहीं होने के साथ साथ जंगली क्षेत्र पाते हुए नाराजगी जताई। इस बीच भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने भी छात्रावास निर्माण के लिए इस भूमि को उचित नहीं बताया। इसके बाद विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भूमि पूजन करने से इंकार करते हुए कार्यक्रम को निरस्त कर दिया। कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर छात्रावास की सुरक्षा देखते हुए पुन: नए भूमि का चयन करने के निर्देश दिए। विधायक का कहना था कि आवागमन की दृष्टिकोण से भी यह भूमि उपयुक्त नहीं है। छात्राओं को छात्रावास तक पहुंचने के लिए न तो आवागमन का साधन है, और ना ही सुरक्षा के।

ट्रेंडिंग वीडियो