68 करोड़ की इस सडक़ से पानी निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी बनाएगी व्यवस्था, जमीं मिट्टी हटाए जाएंगे
अभियान: दो किलोमीटर लम्बी सडक़ के किनारे बने नाला में पानी की निकासी पर जमे हैं मिट्टी
अनूपपुर
Published: July 08, 2022 11:28:46 pm
अनूपपुर। अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग के अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में जल निकासी के अभाव में सडक़ पर जम रहे पानी को हटाने पीडब्ल्यूडी विभाग पानी निकासी की व्यवस्था बनाएगा। इसके लिए सम्बंधित ठेकेदार और विभागीय अमले के साथ नाला के पास जमीं मिट्टी हटाकर सडक़ पर जमने वाले पानी की निकासी नाला में करेगा। इससे जहां बारिश का पानी सीधे नाला में बह जाएगा, वहीं शोल्डर पर जमे बेतरतीब मिट्टी के ढेर को भी हटाया जा सकेगा। तकनीकि शाखा अधिकारी पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इसके लिए एसडीओ अनूपपुर से जल निकासी के लिए व्यवस्था बनवाई जाएगी। साथ ही नाला में बने पाइप की सफाई कराई जाएगी। अधिकारी का कहना है कि अभी तीन माह तक बारिश का सीजन बना रहेगा। पूर्व में इस सडक़ के शोल्डर पर पेवर ब्लॉक लगाने के लिए १ करोड़ ७० लाख का प्रस्ताव विभाग की ओर से भेजा गया था। लेकिन उच्च विभाग ने इस पर स्वीकृति नहीं प्रदान की है। संभवत: पूर्व में ही इस परियोजना पर ११ करोड़ की अतिरिक्त राशि अधिक व्यय होने के कारण शासन ने आगे की बजट पर अंकुश लगा दिया होगा। दरअसल पूर्व में अनूपपुर-वेंकटनगर तक लगभग ४०.६०० मीटर लम्बी सीसी सडक़ निर्माण के लिए शासन ने ५७ करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। इसके कार्य आरम्भ की तिथि २९ जनवरी २०१६ से कार्य समाप्ति १७ नवम्बर २०१७ तक तय की गई थी। लेकिन यहां ठेकेदार की मनमानी और धीमी रफ्तार में समय पर काम पूरा नहीं हो सका। इसके बाद ठेकेदार ने बजट कम पडऩे की बात कहते हुए अतिरिक्त ११ करोड़ की राशि की मांग कर दी थी। यह मार्ग मप्र-छत्तीसगढ़ की सीमा को जोड़ती है। जिसमें अनूपपुर नगरीय सीमा के भीतर लगभग दो किलोमीटर लम्बी सडक़ के दोनों छोर पर आजतक शोल्डर नहीं बनाए जा सके हैं। जिसके कारण लगभग ३ फीट से अधिक चौड़ा शोल्डर जगह जगह गड्ढो और बारिश की पानी में दलदली बना हुआ है।
परफार्मेंस ग्रांट में सडक़, ठेकेदार से सुधार के अवसर
तकनीकि शाखा अधिकारी ने बताया कि वेंकटनगर-अनूपपुर मार्ग वर्तमान में परफार्मेंस ग्रांट में हैं। ठेकेदार सडक़ पर आने वाली किसी परेशानी के लिए सुधार कराएगा। हालांकि ठेकेदार ने अपने पूर्व निर्धारित बजट के आधार पर सडक़ निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। लेकिन शेष बिजली, शोल्डर, और अन्य कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका को निर्देशित किए गए थे। लेकिन बजट हीं नहीं आवंटित होने के कारण सारी योजनाएं जस के तस धरे रह गए हैं।
-------------------------------------------

68 करोड़ की इस सडक़ से पानी निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी बनाएगी व्यवस्था, जमीं मिट्टी हटाए जाएंगे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
