scriptभोपाल की गुणवत्ता निरीक्षण दल ने अस्पताल का किया निरीक्षण, तैयारियों पर जताई संतुष्टि | Quality inspection team of Bhopal inspected the hospital, expressed sa | Patrika News

भोपाल की गुणवत्ता निरीक्षण दल ने अस्पताल का किया निरीक्षण, तैयारियों पर जताई संतुष्टि

locationअनूपपुरPublished: Aug 03, 2020 08:43:43 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

प्रसव केंद्र में माताओं को भेंट किए सैनिटरी पैड एवं नवजात शिशुओं को कपड़े

Quality inspection team of Bhopal inspected the hospital, expressed sa

भोपाल की गुणवत्ता निरीक्षण दल ने अस्पताल का किया निरीक्षण, तैयारियों पर जताई संतुष्टि

अनूपपुर। भोपाल की गुणवत्ता निरीक्षण दल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडड्र्स) सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान दल द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ साफ-सफाई पर संतुष्टि जताई। निरीक्षण दल में शामिल डॉ. विवेक मिश्रा ने तैयारियों की सराहना की। साथ ही कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से भेंट कर उन्हें कायाकल्प अंतर्गत जिला अस्पताल की अधोसंरचना विकास में उत्कृष्ट कार्य होना बताया। इस दौरान टीम ने प्रसव केंद्र में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान किए गए नवजात शिशुओं की माताओं को सैनिटरी पेड एवं नवजात शिशुओं के कपड़े वितरित किए। टीम के सदस्यों ने माताओं को साफ -सफाई का महत्व बताते हुए, बच्चों के लालन पालन की दिनचर्या में साफ सफाई को अनिवार्य अंग बनाने का सुझाव दिया। साथ ही अपने बच्चों को संतुलित पोषक आहार देने की बात कही। माताओं को समझाते हुए बताया शिशु के प्रारम्भिक काल के 1000 दिन उसके भविष्य के निर्माण में बहुत अहम हैं। इस अवधि में बच्चों को आवश्यक पोषण उसके सर्वांगीण विकास एवं प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही स्तनपान का महत्व बताते हुए, बच्चों को अनिवार्य रूप से स्तनपान कराने माताओं को प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान भगवान सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एससी राय, आरएमओ डॉ. विजय भान सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
——————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो