पंचायत के निर्माण कार्यो में गुणवत्ताविहीन कार्य, कमिश्नर ने सहायक यंत्री और सेक्टर उपयंत्री से वूसली के दिए निर्देश
सरपंच हुई पदच्यूत, वसूली जमा के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम

अनूपपुर। ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में गुणवत्ताविहीन कार्य व तकनीकि मापदंडों के अनुरूप न कराकर १०६१२५० रूपए के आहरण कर दुरूपयोग किए जाने पर कमिश्नर शहडोल ने राशि वसूली कर जमा करने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें कमिश्नर ने इस पूरे प्रकरण में शामिल एम के एक्का सहायक यंत्री जनपद पंचायत अनूपपुर से ३५३७५० रूपए तथा विनय यादव सेक्टर उपयंत्री ग्राम पंचायत छोहरी से ३५३७५० रूपए एवं मुन्नी बाई सरपंच ग्राम पंचायत छोहरी अनूपपुर से ३५३७५० रूपए मप्र पंचायतराज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम के तहत वसूली की राशि जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में जमा के आदेशित किया है। सरपंच पदच्यूत कर दिया गया है।वहीं वसूली जमा के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिए गए हैं। बताया जाता है कि २६ जुलाई २०१८ को उपयंत्री एवं सहायक यंत्री की उपस्थिति में जपं अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत छोहरी में पीसीसी सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसमें मुख्य मार्ग से दुर्गा पंडाल, शांतिधााम, ग्रेवल रोड रेलवे फाटक से हरद तिराहा, ग्रेवल रोड रेलवे फाटक से शांतिधाम, सीसी मार्ग रामप्रताप के घर से दुर्गा पंडाल, सीसी मार्ग निर्माण मुख्य मार्ग से दुर्गा पंडाल, सीसी रोड दुर्गा पंडाल से मिठाईलाल के घर तक, सीसी रोड मिठाईलाल के घर से बस्ती चौराहा तक कराए गए। लेकिन यहां कराए गए निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन कार्य करने व सरपंच, सचिव, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री द्वारा इस निर्माण कार्य को पूर्ण मानकर फर्जी बिलों के माध्यम से बिना कार्य कराए १०६१२५० आहरण कर दुरूपयोग किया जाना निरीक्षण के दौरान आरोप प्रमाणित किए गए है।
------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज