scriptदो दर्जन से अधिक गांवों में बारिश और ओलावृष्टि, गेहूं की फसल को नुकसान | Rain and hail in more than two dozen villages, damage to wheat crop | Patrika News

दो दर्जन से अधिक गांवों में बारिश और ओलावृष्टि, गेहूं की फसल को नुकसान

locationअनूपपुरPublished: Apr 25, 2020 10:08:49 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुष्पराजगढ़ में बिना बारिश ओलावृष्टि, 50 ग्राम आकार वजनी ओला से सहमे किसान

Rain and hail in more than two dozen villages, damage to wheat crop

दो दर्जन से अधिक गांवों में बारिश और ओलावृष्टि, गेहूं की फसल को नुकसान

अनूपपुर। बंगाल की खाड़ी में बने हवा के दवाब में पिछले कुछ दिनों से जिले में बार बार बदल रही हवाओं के साथ दिशा के साथ मौसम के मिजाज भी बदलाव बना हुआ है। शुक्रवार २४ अप्रैल को जिले के बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर, अमरकंटक क्षेत्रों में जहां चंद बूंदाबांदी के बाद आसमान में काले बादलों की उमड़ घूमड़ बनी रही, वहीं शनिवार २५ अप्रैल की दोपहर जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के तीन दर्जन गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि कहर के रूप में बरसी। जैतहरी विकासखंड में दोपहर २ बजे के आसपास आधा दर्जन गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है। इनमें बलबहरा, उमरिया, सिवनी, आदर्श गांव सहित आसपास के गांवों में गरज के साथ लगभग ३० मिनट तक बारिश हुई। इसके साथ आंवला आकार की ओलावृष्टि हुई। इससे विकासखंड में लगभग सैकड़ो एकड़ गेहूं की तैयार व कटकर खलिहानों में भंडारित फसलें भींग गई। वहीं ओलावृष्टि की चोट से दाने प्रभावित हुए हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ विकासखंड के पोंडकी अमरकंटक क्षेत्र से लेकर दमहेहड़ी के बीच बिना बारिश बड़े आकार के ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। बताया जाता है कि दोपहर लगभग २ बजे के आसपास १०-१५ मिनट तक २०-५० आकार के गिरे ओला से गांव की धरती सफेद नजर आने लगी थी। वहीं बड़े आकार के ओला गिरने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन आया। ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में पोंडकी, भेजरी, मझौली, टिकईटोला, परसवाह, सरवाही, खांटी, न्योसा, पुरगा, दमहेड़ी, कोयलारी, लीलाटोला, करपा, बेनीबारी, अतरिया, बघारी, तुलरा, चककुम्हर, धीरूटोला, पकड़ीटोला सहित राजेन्द्रग्राम व आसपास के के दर्जनभर गांव हैं जहां कहीं बारिश के साथ तो कहीं बिना बारिश की बूंदे गिरे सूखे रूप में ओलावृष्टि हुई है। इससे खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल के साथ साथ गहाई के लिए खलिहानों में भंडारित फसल को नुकसान पहुंचा है। माना जाता है कि पुष्पराजगढ़ के ६० फीसदी क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग एसएस मिश्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव बने हुए हैं, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और बारिश की सम्भावना बनी हुई है।
——————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो