scriptग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने उड़ा ले गए बदमाश, निरीक्षण में एसपी पहुंचे रामनगर | Ramanagar reached the SP in the inspection of a scoundrel, jewelery wo | Patrika News

ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने उड़ा ले गए बदमाश, निरीक्षण में एसपी पहुंचे रामनगर

locationअनूपपुरPublished: May 06, 2019 12:36:47 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

4 मई की शाम 6-7 बजे की घटना, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Ramanagar reached the SP in the inspection of a scoundrel, jewelery wo

ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने उड़ा ले गए बदमाश, निरीक्षण में एसपी पहुंचे रामनगर

अनूपपुर। रामनगर थाना स्थित ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने आभूषण देखने के दौरान लाखों रूपए के जेवरात पार कर दिए। सीताराम ज्वेलर्स के संचालक राहुल सोनी ने 4 मई को रामनगर थाना में सोने-चंादी के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ केस दर्ज कर चोरो की पहचान करने में जुटी है। चोरी गए गहनों में 10 नग सोने की अंगूठी, 3 जोडी सोने का लटकन कान का, 1 सोने का लॉकेट सहित अन्य सामान बताया जा रहा है। चोरी गए जेवरातों की कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है। घटना की सूचना के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत ने रामनगर थाना क्षेत्र का भ्रमण किया, जहां मौके स्थल पर पहुंच व्यापारी से पूछताछ करते हुए थाना प्रभारी से कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए सम्बंधित चेहरों की पहचान के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत का कहना है कि दुकानदार का कहना है कि ग्राहकों ने उन्हें ५ सौ के नोट दिए, जिसके बाद वह असामान्य हो गया था। लेकिन चोरी कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि २६ वर्षीय राहुल सोनी पिता अशोक सोनी निवासी मनेन्द्रगढ वर्तमान सुभाषनगर में ज्वलेरी की दुकान संचालित करते हैं। 4 मई को ग्राहक को समान दिखाने के दौरान शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा गहनो को पार कर दिया गया। हालंाकि इस मामले में दुकानदार ने बेहोशी वाली स्प्रे से इंकार किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही वीडियो फुटेज के आधार पर और जानकारियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो