रेडक्रॉस सोसायटी बन रही जरूरतमंदों की वैशाखी, सेवा करने जुड़ रहे नए सदस्य
मानव दयालु बने थीम पर रेडक्रॉस दिवस का आयोजन, कलेक्टर बोली-मानव सेवा का मिशन
अनूपपुर
Published: May 09, 2022 11:35:14 am
अनूपपुर। ‘रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका मिशन मानवीय जिंदगी व सेहत को बचाना है। जिले में रेडक्रॉस के तहत जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए मदद और सहायता कर मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।’ यह बात कलेक्टर ने ८ मई को स्वसहायता भवन में आयोजित रेडक्रॉस दिवस के मौके पर कही। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मानवीय आंदोलन है। यह गैर सरकारी संगठन है। वर्तमान परिस्थितियों में इस संस्था की महत्ता और अधिक बढ़ गईा है। सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं में आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है, ताकि जरूरतमंद को मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने समाजसेवियों व स्वयंसेवी संगठनों के मानव सेवा के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयास का उल्लेख करते हुए रेडक्रॉस से जुडऩे का आह्वान किया। इस मौके पर कलेक्टर ने स्वेच्छा अनुदान के सम्बंध में जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के वर्ष 2021-22 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही व्यय की गई राशि की जानकारी दी। सीएमएचओ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान २५ से अधिक नए सदस्यों सदस्यता ग्रहण कराया गया। और प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं २५ कुष्ठ और २ टीबी रोगियों को किट और फल बांटे गए।
बॉक्स: अनूपपुर में २००५ में गठित हुई थी संस्था
डॉ. आरपी सोनी ने बताया कि अनूपपुर जिले में १८ अगस्त २००५ को रेडक्रॉस सोसायटी का गठन किया गया था। जिसमें प्रथम सचिव के रूप में उन्होंने अपना योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि तब और अब में काफी अंतर आ गया है। वर्तमान में जरूरतमंदों की सहायता में इस संस्था की भागीदारी अधिक बढ़ गई है। साथ ही सदस्यों की संख्या भी बढ़ी है।
---------------------------------------------

रेडक्रॉस सोसायटी बन रही जरूरतमंदों की वैशाखी, सेवा करने जुड़ रहे नए सदस्य
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
