scriptसंक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आई युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव | Report of a woman coming into primary contact with infected patient is | Patrika News

संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आई युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव

locationअनूपपुरPublished: Jun 04, 2020 08:31:14 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आईसोलेशन वार्ड हुई शिफ्ट, जिले में कोरोना के 21 मरीज, 18 एक्टिव

Report of a woman coming into primary contact with infected patient is

संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क में आई युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव

अनूपपुर। जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे बढऩे लगा है। ४ जून को आईसीएमआर जबलपुर से आई 42 रिपोर्ट में से एक २५ वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवती को तत्काल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ़्ट कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि युवती का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण परिलक्षित नहीं है। जिले में अब कुल २१ पॉजिटिव केस हो गए हैं जिसमें वर्तमान में १८ एक्टिव पॉजि़टिव प्रकरण हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त 642 रिपोर्ट में से यह 621 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा बताया कि गोविन्दा कॉलोनी में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें सिर्फ़ एक ही पॉजि़टिव प्रकरण प्राप्त हुआ है। विदित हो कि यह कोरोना पॉजि़िटव प्रकरण गोविंदा कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 12 में ही प्राप्त हुआ है, जहां पूर्व में एक २६ वर्षीय युवक जो मुंबई से आया था कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कोई भी नया कंटेनमेंट ज़ोन नही बना है। वर्तमान में जिले में 5 कंटेनमेंट ज़ोन हैं।
———————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो