scriptबदला मौसम का मिजाज, काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा बूंदाबांदी जारी | Revenge of the weather, black clouds released by the Dera Bundabandhi | Patrika News
अनूपपुर

बदला मौसम का मिजाज, काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा बूंदाबांदी जारी

तेज हवाओं ने दी गर्मी से राहत, दिनभर धूप-छांव का बना रहा सिलसिला

अनूपपुरMay 14, 2019 / 12:42 pm

Rajan Kumar Gupta

Revenge of the weather, black clouds released by the Dera Bundabandhi

बदला मौसम का मिजाज, काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा बूंदाबांदी जारी

अनूपपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को मौसम में बदलाव नजर आया, जहां सुबह से ही आसमान में काले बादलों के छाने तथा रह-रह कर बंूदाबांदी होने का सिलसिला दिनभर बना रहा। इस दौरान तेज हवाओं से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं वातावरण में भी ठंडक सा माहौल बना। आसमान में काले बादलों के कारण दिनभर धूप-छांव बनती-बिगड़ती रही। मौसम के बदले मिजाज में अनूपपुर जिला मुख्यालय में दोपहर के समय कुछ पल के लिए झमाझम बारिश भी हुई। लेकिन अधिकांशत: अनूपपुर सहित भालूमाड़ा, राजेेन्द्रग्राम, जैतहरी, कोतमा सहित अन्य हिस्सों में नाममात्र की बूंदाबांदी हुई। जिसके कारण थोड़ी उमस सा माहौल बन आया, लेकिन तेज हवाओं के कारण उमस फीकी पड़ गई। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार की सुबह से ही तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादलों की उमड़-घूमड़ बनी हुई है, सम्भावना है कि रात तक में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो। विभाग के अनुसार एकाध दिन मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी पर सम्भावना जताई गई है। कृषि विभाग के अनुसार खरीफ की तैयारियों में अभी खेतों की जुताई की गई है, जिसमें तेज धूप में जंगली घास सूख जाएंगे। अभी बारिश होने से खरीफ फसल की तैयारियों में परेशानियां आएंगी। फिलहाल जिले के पुष्पराजगढ़ सहित अनूपपुर के कुछ हिस्सों में जायद फसलें मूूंग और मक्का की खेती लगी हुई है। इससे इन्हें नुकसान नहंी है। वहीं बुधवार को आसमान में छाए काले बादलों व बूंदाबांदी के साथ हवाओं के थपेड़े में दिन का अधिकतम तापमान ४० डिग्री और न्यूनतम २२ डिग्री रिकार्ड किया गया है।

Home / Anuppur / बदला मौसम का मिजाज, काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा बूंदाबांदी जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो