scriptपटवारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के समर्थन में आए राजस्व निरीक्षक संघ | Revenue Inspectors Association, in support of the indefinite strike of | Patrika News

पटवारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के समर्थन में आए राजस्व निरीक्षक संघ

locationअनूपपुरPublished: Oct 06, 2019 12:21:01 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

हड़ताल दिवस में पटवारियों के बस्ते का प्रभार राजस्व निरीक्षक नहीं लेंगे

Revenue Inspectors Association, in support of the indefinite strike of

पटवारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के समर्थन में आए राजस्व निरीक्षक संघ,पटवारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के समर्थन में आए राजस्व निरीक्षक संघ,पटवारियों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के समर्थन में आए राजस्व निरीक्षक संघ

अनूपपुर। राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा पटवारियों का समर्थन करते हुए ५ अक्टूबर को प्रमुख सचिव मप्र शासन राजस्व के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन अधीक्षक भू अभिलेख शिव शंकर मिश्रा ने ग्रहण किया। ज्ञापन में लिख किया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पटवारियों को सौ प्रतिशत रिश्वत लेने की बात कही गई थी। जिसके विरोध में पटवारी 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसका समर्थन शनिवार को राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा किया गया है। पटवारियों के विषय में अशोभनीय बात कही गई। जिसका राजस्व निरीक्षक संघ घोर निंदा करता है। हड़ताल दिवस में पटवारियों के बस्ते का प्रभार राजस्व निरीक्षक नहीं लेंगे और पटवारी संघ के प्रदेश व्यापी हड़ताल नैतिक समर्थन करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलेके राजस्व निरीक्षक संघ के सभी राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। विदित हो कि मप्र. शासन के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों के सम्बंध में रिश्वतखोर कहते हुए बिना रिश्वत कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था। उनके अनुसार पटवारी बिना पैसे ग्रामीणों का काम नहीं करते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो