scriptप्रति सप्ताह होगी विभागीय लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर ने तैयार की नई रणनीति | Review of departmental goals and progress will be done every week, col | Patrika News

प्रति सप्ताह होगी विभागीय लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर ने तैयार की नई रणनीति

locationअनूपपुरPublished: Nov 25, 2020 11:50:41 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

5 विभाग प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से देंगे प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी

Review of departmental goals and progress will be done every week, col

प्रति सप्ताह होगी विभागीय लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर ने तैयार की नई रणनीति

अनूपपुर। जिले में विभागीय कार्य प्रणालियों की लचर होती व्यवस्था पर अब कलेक्टर ने विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति के लिए नई रणनीति तैयार किया है। जिसमें विभागीय अधिकारियों से प्रति सप्ताह विभागीय लक्ष्यों एवं प्रगति की प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत कराते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति समस्त विभाग क्रमानुसार विभागीय लक्ष्य, प्रगति, शेष कार्यों के क्रियान्वयन की योजना एवं विशेष उपलब्धियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन देंगे। इसके लिए प्रति सप्ताह समय सीमा की साप्ताहिक बैठक के दौरान चिन्हित 5 विभाग को 10-10 मिनट का समय दिया जाएगा, जहां वे प्रगति का प्रतिवेदन देंगे।
इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन के लम्बित प्रकरणों के भी समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपा, कोतमा एवं राजेंद्रग्राम में कायाकल्प के लिए अधोसंरचना एवं अन्य सुधार कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। आवारा मवेशियों के मार्गों में विचरण की समस्या पर रोष व्यक्त करते हुए आपने नगरीय निकाय के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं नगरपालिका बरगवां गठन के प्रस्ताव के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, चिन्हित विषयों एवं विभिन्न अंतर्विभागीय सामंजस्य विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
—————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो