scriptआरटीओ ने बसों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई, ऑपरेटरों के साथ की बैठक | RTO moves against buses, meeting with operators | Patrika News

आरटीओ ने बसों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई, ऑपरेटरों के साथ की बैठक

locationअनूपपुरPublished: Feb 24, 2021 11:27:33 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बिना वर्दी में चालक और परिचालक नहीं होंगे बसों में सवार

RTO moves against buses, meeting with operators

आरटीओ ने बसों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई, ऑपरेटरों के साथ की बैठक

अनूपपुर। सीधी बस हादसे के बाद अनूपपुर जिले में पहली बार आरटीओ अमला बसों की चेकिंग अभियान में अनूपपुर जिला मुख्यालय पहुंचा, जहां अनूपपुर बस स्टैंड सहित राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड में बसों की जांच पड़ताल करते हुए मानकों की कमी में चालानी कार्रवाई की। यहीं नहीं अनूपपुर में बस ऑपरेटरों के साथ स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन कर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप बसों के परिचालन की हिदायत दी। आरटीओ आशुतोष सिंह ने बताया कि अनूपपुर और राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड पर कुल ८ बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए २९५०० रूपए का चालान काटा गया है। लगातार कार्रवाई के कारण अधिकांश बस ऑपरेटरों ने अपनी खामियों में सुधार करवा लिया था। लेकिन इसके बाद भी कुछ बसों में फस्ट एड, इमरजेंसी विंडों के पास लगी सीट, नेम प्लेट, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों का नहीं होने पर कार्रवाई की। इसके अलावा एक परिचालक के बिना लायसेंस कार्य करने पर ऑपरेटर से तत्काल हटाने के निर्देश दिया। जबकि होटल में आयोजित बैठक में ऑपरेटरों को हिदायत देते हुए कहा गया कि बसों में सेफ्टी के मानकों के अनुसार व्यवस्था रहेगी, इमरजेंसी विंडों के पास सीट नहीं लगाया जाएगा, चालक और परिचालक दोनों बिना वर्दी बसों का परिचालन नहीं करेंगे।
———————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो